चंड़ीगढ़ पुलिस ने किया भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम को सुरक्षा देने से इंकार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में होने वाले दूसरे टी 20 मैच के लिए दोनों ही टीमें चंडीगढ़ पहुंच गई हैं। लेकिन यहां खिलाड़ियों को एक अजीबो-गरीब कारण से रूबरू होना पड़ा जब चंडीगढ़ पुलिस ने खिलाड़ियों को सुरक्षा देने से मना कर दिया। असल में बीसीसीआई पर चंडीगढ़ पुलिस के 9 करोड़ रुपये बकाया हैं जिसे बोर्ड ने जमा नहीं कराया। इसी वजह से स्थानीय पुलिस ने खिलाड़ियों को सुरक्षा नहीं दी गई।

प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने किया टीम को प्रोटेक्ट

चंड़ीगढ़ पुलिस ने किया भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम को सुरक्षा देने से इंकार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

टाइम्स नाओ में छपी एक खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तो मोहाली पुलिस ने दोनों ही टीमों को सुरक्षा प्रदान की। मोहाली पुलिस ने खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल तक पहुंचाया और फिर वापस लौट गई।

लोकल पुलिस द्वारा सुरक्षा न मिलने के कारण होटल मैनेजमेंट ने अपनी तरफ से 50 से अधिक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए। चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों टीमों के प्लेयर्स की सुरक्षा में अपने कर्मचारी तैनात तो नहीं किए, लेकिन इस एरिया के पुलिस अफसर होटल के सिक्योरिटी स्टाफ से सुरक्षा को लेकर जानकारी लेते रहे। ताकि किसी अनहोनी की उन्हें जवाबदेही न करनी पड़े।

चंडीगढ़ पुलिस के कर्जे तले है बीसीसीआई

चंड़ीगढ़ पुलिस ने किया भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम को सुरक्षा देने से इंकार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

दुनिया का सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर चंडीगढ़ पुलिस के 9 करोड़ रुपये बकाया हैं। चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी सिक्योरिटी शशांक आनंद ने खिलाड़ियों को सुरक्षा न दिए जाने पर बताया,कि बीसीसीआई और पीसीए द्वारा फीस जमा नहीं करवाई जा रही। इसी के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने क्रिकेटर्स को सुरक्षा नहीं दी गई है।

पैसे लेने के लिए पुलिस ने बीसीसीआई और पीसीए के खिलाफ कोर्ट में भी केस कर रखा है। कोर्ट की ओर से भी नोटिस भेजे गए हैं। आम जनता की सिक्योरिटी हटाकर प्लेयर्स को सुरक्षा दी जाती है, इसलिए इसकी फीस बनती है।

आपको बता दें, पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद 3 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में 18 सितंबर को खेला जाना है।