भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट क्रिकेटहोता है तो, पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरे इन मैचों पर होती है। क्योंकि दोनों टीम के बीच होने वाले मैचों के दौरान विवाद से लेकर रोमांच सबकुछ देखने को मिलता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई बार मैचों के दौरान कई बड़े विवाद हुए।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिलती है। यही जुबानी जंग कभी-कभी बड़े विवाद का रूप ले लेती है। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले हुए टेस्ट मैचों के दौरान हुए 5 ऐसे बड़े विवाद के बारे में जिसको देखकर क्रिकेट को शर्मासार होंना पड़ा।

मंकीगेट विवाद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

साल 2007-08 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। इसी दौरान सिडनी टेस्ट क्रिकेट मैच में हरभजन सिंह पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंड्स को ‘Monkey’ कहा था। हरभजन पर लगे इस आरोप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विरोध जताया था और इस कारण हरभजन पर 3 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया।

बढ़ते विवाद को देखते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही खत्म करने की धमकी दी, जिससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में खटास आ गई थी। हालांकि बाद में एंड्र्यू साइमंड्स ने मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया कि हरभजन ने इस मामले में उनसे माफी मांग ली है।

विवादित सिडनी टेस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

जिस मैच में हरभजन सिंह पर आरोप लगे थे, उसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बेईमानी के भी काफी आरोप लगे थे। सिडनी टेस्ट 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच था। पहला मैच हारकर अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही थी। भारतीय टीम सिडनी में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरी थी।

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मेजबान टीम के 135 रन तक 6 विकेट गिर गए। इस मैच के अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेंसन ने भारतीय टीम के खिलाफ कई गलत फैसले दिए।

इस मैच में एंड्रु साइमंड्स 3 बार आउट थे, लेकिन उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। मैच में साइमंड्स जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो इशांत शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए थे। लेकिन स्टीव बकनर ने उन्हें नॉट ऑउट करार दिया। इसके बाद हरभजन सिंह की गेंद पर साइमंड्स स्टंप आउट हो गए। लेकिन स्टीव बकनर ने फिर भी उन्हें नॉटआउट दिया।

यहां तक कि अनिल कुंबले की गेंद पर एक बार स्टंप आउट की अपील हुई तो थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने उनको नॉट करार दे दिया। जबकि रीप्ले में दिखाई दे रहा था कि उनके पैर हवा में थे और कमेंटेटर भी कह रहे थे कि साइमंड्स आउट हैं।

मैच में साइमंड्स ने 162 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 463 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके आलवा सौरव गांगुली की गेंद पर रिकी पोटिंग को भी अंपायर ने नॉट करार दिया था। जब भारतीय टीम के बल्लेबाजी की पारी आई और भारतीय टीम ने पहली पारी में 532 रन बनाए और 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे पारी में मैदान पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 401 बनाकर पारी घोषित कर दी। मैच के दौरान भारतीय टीम को जीत के लिए 333 रन बनाने थे। जब दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो एक बार फिर अंपायर ने गलत फैसले दिए।

मैच के दूसरी पारी में 38 रन के निजी स्कोर पर राहुल द्रविड़ को एंड्रु साइमंड्स की गेंद पर विकेट के पीछे आउट दे दिया गया। जबकि उस समय उनका पैड आगे था बल्ला गेंद से काफी दूर था। लेकिन उस समय एडम गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे से अपील की और अंपायर ने द्रविड़ को आउट दे दिया। इसके बाद गांगुली भी इसी तरह की एक खराब अंपायरिंग का निशाना बन गए।

खराब आंपयरिंग की वजह से भारतीय टीम को मैच में 122 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान अनिल कुंबले ने उस वक्त कहा था कि इस मैच में सिर्फ एक ही टीम खेल भावना के साथ खेली थी। वहीं  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था की यह मैच गलत फैसलों के लिए जाना जाएगा।

स्लेटर और राहुल द्रविड़ के बीच जुबानी जंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया टीम बार्डर-गावस्कर सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थी। इसी सीरीज के पहले मैच के दौरान एक विवाद सामने आया था। दरअसल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल स्लेटर और राहुल द्रविड़ के बीच कहासुनी हो गई थी। मैच में राहुल द्रविड का कैच स्लेटर ने लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।

बस इसी बात को लेकर स्लेटर पहले द्रविड़ से उलझ गए और बाद में सचिन की तरफ दौड़े और उन्हें भी कुछ कहने लगे। हालांकि बाद में स्लेटर ने दोनों से माफी भी मांग ली थी। इसे देखने के बाद मैदान पर काफी विवाद हुआ था।

गौतम गंभीर ने वॉटसन को मारी कोहनी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया टीम बार्डर-गावस्कर सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। सीरीज के दौरान गौतम गंभीर और शेन वाटसन के बीच जो बहस हुई और फिर जो विवाद हुआ वह शायद कोई भूल नहीं सकता। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन गेंदबाजी कर रहे थे।

वाटसन की गेंद पर गंभीर ने शॉट मारा और वह रन लेने भाग पड़े। पहला रन लेते समय शायद वाटसन ने गंभीर से कुछ अपशब्द बॉल दिया। फिर गौतम गंभीर ने दूसरा रन लेते समय गंभीर ने अपनी कोहनी वाटसन के सीने पर मार दी। गौतम गंभीर ने इसे महज एक एक्सीडेंट बताया, लेकिन आईसीसी ने उनके ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था।

स्टीव स्मिथ रिब्यू विवाद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 बदनाम पल, नंबर-4 पर हुई हाथापाई

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ की वजह से एक बड़ा विवाद हो गया था। दरअसल मैच में उन्हे उमेश यादव ने आउट किया था। लेकिन स्मिथ को अपने एलबीडब्‍ल्‍यू के निर्णय के लिए ड्रेसिंग रूप की मदद लेने की कोशिश की थी।

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, डीआरएस के लिए ऐसा करना वर्जित है। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर डीआरएस सिस्‍टम के लगातार इस तरीके से गलत तरीके से इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया था।