India Team-oval 3 mistake
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय टीम (India team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा है. इस पारी में सबसे बड़ा योगदान रोहित शर्मा का रहा है. उनकी 127 रन की पारी ने भारत को लक्ष्य बनाने में काफी हद तक मदद की. इसके बाद निचले स्तर के भी बल्लेबाजों ने भी प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं.

अभी भी इंग्लैंड टीम को जीत हासिल करने के लिए 291 रन चाहिए. अब भारत को जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड के 10 विकेट लेने हैं. ऐसे में मुकाबला अभी टक्कर का है. खेल के चौथे दिन भारत की शुरूआत बेहद खराब रही थी. लेकिन, इस बीच शार्दुल और पंत ने टीम इंडिया की डूबती नईयां को पार लगाई. इस खास रिपोर्ट में हम 3 गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत ने खेल के चौथे दिन की….

1. रहाणे का फेल होना

India Team

इस सीरीज का चौथा मुकाबला आखिरी दिन पर पहुंच चुका है. लेकिन, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला अभी तक खामोश है. एक अर्धशतक को छोड़ दिया जाए, तो उनके बल्ले से अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है. रहाणे ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर में उनका लगातार फेल होना भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिर्फ 61 रन की पारी खेली थी. उसके अलावा उनके बल्ले से बड़ी पारी क्या 20 रन भी आने मुश्किल हो गए हैं. ओवल मुकाबले की पहली पारी में भी वो सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही क्रिस वोक्स को अपना विकेट दे बैठे.

इस पूरे सीरीज में अभी तक उन्होंने सिर्फ 109 रन बनाए हैं. जब उन्हें टीम की जरूरत थी तब वो बिना स्कोर किए ही दूसरी पारी में चलते बने. उनकी खराब फॉर्म अभी टीम पर भी भारी पड़ने लगी है. रहाणे का ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में इस फेल होना भारतीय टीम (India team) की पहली बड़ी गलती थी.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse