India Maharaja

लीजेंड्स लीग 2022 (Legends League 2022) के पहले सीजन के तीसरे दिन शनिवार को इंडिया महाराजा (India Maharaja) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच मुकाबला खेला गया. वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को एक हाई स्कोरिंग रोमांचक मैच में हरा कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. वहीं इंडिया महाराजा को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा (India Maharaja) ने 209 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने इस स्कोर को रोमांचक तरीके से 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

इमरान ताहिर ने मचाया कोहराम

India Maharaja

210 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पायी. टीम ने अपना पहला विकेट 13 रनों के स्कोर पर ही गवां दिया. वर्ल्ड जायंट्स के कई बल्लेबाजों को एक अच्छा स्टार्ट जरुर मिला लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये. इस बीच केविन पीटरसन (Kevin Petersen) ने 27 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्को की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन बनाए.

ब्रैड हेडिन ने 21, वही कप्तान डैरेन सैमी ने केवल 11 गेंदों पर 28 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स, एक समय पर 130 रनों पर 6 विकेट गवांकर पुरी तरह से मुश्किल में फस चुकी थी. लेकिन हमेशा अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जीताने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Taahir) ने आज बल्ले के साथ अपनी टीम को जीत दिलाने का फैसला किया.

ताहिर की धुआंधार पारी का ही नतीजा था कि, वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने इतने बड़े स्कोर को 3 गेंद बाकी रहते हुए ही 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया. ताहिर ने केवल 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 52 रन बना सभी को हैरान कर दिया. इंडिया महारजा (India Maharaja) के लिए मुनाफ पटेल (Munaf Patel) और मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony) काफी महेंगे साबित हुए. दोनों गेंदबाजो ने अपने 4 ओवर के स्पील में 51 रन लुटाये.

नमन ओझा की ताबड़तोड़ शतकीय पारी

India Maharaja

उससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया महाराजा (India Maharaja) की शुरुआत वर्ल्ड जायंट्स से भी काफी ज्यादा खराब रही थी. पारी के दुसरे ही ओवर में इंडिया महाराज का स्कोर 15 रनों पर 2 विकेट हो गया. पारी का दूसरा ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रयान साइडबॉटम (Ryan Sidebottom) ने डाला था. जिसमें उन्होंने दूसरी और तीसरी 2 लगातार गेंदों पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और बद्रीनाथ (S Badrinath) का विकेट चटकाया. हालाँकि जाफर के साथ पारी की शुरुआत करने आये नमन ओझा (Naman Ojha) ने कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के साथ मिलकर टीम को संभाला.

कैफ ने विकेट को थामकर आराम से बल्लेबाजी करनी जारी राखी. वहीं ओझा शुरू से ही आक्रामक नजर आये. ओझा ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक भी. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले ओझा ने केवल 69  गेंदों पर 15 चौके और 9 छक्के की मदद से 140  रन बना दिए. कप्तान कैफ ने नाबाद 53  रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया महारजा (India Maharaja) को 209 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.