इंग्लैंड के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर अब रहाणे को दो जिम्मेदारी

जिस अंदाज में विराट कोहली के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में संभाली. उसके बाद से ये क्रिकेट जगत में चर्चा चलने लगी है की क्या पूरी तरह से अब अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए. जिसपर अब इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों ने बड़ा बयान दिया है.

इंग्लैंड के 2 दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया

भारतीय टीम ने बिना विराट कोहली के ही ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हरा दिया. जिसके बाद अब भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम का सामना करना है. जहाँ पर 4 टेस्ट मैच, 5 टी20 और 3 एकदिवसीय खेला जाना है. पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है. एक बार फिर से विराट कोहली को कप्तान बना दिया गया है. जिसके बारें में बोलते हुए इंग्लैंड के माइकल वॉन ने एक ट्वीट में कहा कि

” मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है. इसकी अनुमति बीसीसीआई दे. विराट कोहली केवल बल्लेबाज के तौर पर और भी खतरनाक हो सकते हैं. रहाणे की अविश्वसनीय उपस्थिति और उसके (कप्तानी) बारे में शानदार अनुभव है.”

निक कॉम्पटन ने भी दिया बड़ा बयान

विल पुकोवस्की

इसके साथ ही इंग्लैंड के एक और पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए कहा कि

” प्लीज अब अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना देना चाहिए. वो शांत रहते हैं और शांति के साथ फैसले करते हैं. खिलाड़ी उनके साथ अच्छा महसूस करेंगे और बेहतर भी कर पाएंगे.”

हालाँकि फ़िलहाल किसी पूर्व भारतीय दिग्गज ने अभी तक इस मुद्दे पर भी कोई भी बयान नहीं दिया है. हालाँकि रोहित शर्मा को सीमित ओवर क्रिकेट में कप्तानी के लिए पहले ही विराट कोहली का विकल्प बताया जाता है. अब रहाणे ने भी उन्हें चुनौती दे दी है.

यहाँ पर देखें भारतीय टीम

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.