australia ct
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

4. इंग्लैंड (88 जीत)

England icc

2019 के क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ने भी विश्व कप में हर बार उम्दा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के जनक के रूप में विख्यात यह टीम इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर विराजमान है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ICC के टूर्नामेंट्स में अभी तक कुल 161 मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 88 जीत और 66 मैचों में हार दर्ज है। अब एक बार टूर्नामेंट जीतने के बाद यह टीम उत्साहित होगी।

3.  न्यूजीलैंड (89)

new zealand icc

जून 2021 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को मात देकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 में एक बार चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था। केन विलियमसन की अगुआई में इस टीम ने कई सालों से एक चैम्पियन की तरह ही प्रदर्शन किया है। साथ ही आपको बता दें कि इस टीम ने सभी ICC ट्रॉफियों में 155 मैच खेले हैं। इन सभी मे 89 जीत और 60 मैचों में हार इस टीम के खाते में दर्ज हो पाई है। साथ ही अब यह टीम एक और टूर्नामेंट अपने नाम करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse