भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND vs WI) से अपने घर में टी20 और वनडे सीराज खेलनी है. भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये दौरा 6 फरवरी से शुरू होगा, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की टीम में कुछ बदलाव के होने के आसार हैं.
जिसमें इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने साउथ अफ्रीका के दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों ही गंवा दी.
भारत इस हार से उभरने के लिए घर में खेली जा रही 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज को जीतना चाहेगा. माना जा रहा है कि IND vs WI सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.