Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाना है. जहां एक तरफ भारतीय टीम अफ्रीकी दौरे के बाद जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं लंकाई टीम होम ग्राउंड का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. गौरतलब है कि इस सीरीज में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिनकी जगह टीम में युवा खिलाडियों को मौका मिला है. ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज जीत पाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होने वाला. हालांकि युवा व अनुभव के तालमेल से मुश्किल परिस्थियों को आसान किया जा सकता है. शानदार फार्म में चल रहे टीम के कप्तान विराट कोहली व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के सामने तमाम मुश्किलें आएंगी. हालांकि वे इनका सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. बता दें, रोहित अभी पिछले सीरीज में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए व संघर्ष करते दिखे. ऐसे में वह इस दोहरी चुनौती का निर्वाह कैसे करते है यह देखना दिलचस्प होगा.

आइये जानते हैं वे कौन 5 भारतीय खिलाड़ी हैं जिन पर कल होने वाले मैच में रहेगी नजर…

कप्तान रोहित शर्मा
टीम के मौजूदा कप्तान व ‘हिट मैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के ऊपर बहुत कुछ निर्भर करेगा. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जब रोहित लय में होते है तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते है. वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित दुनिया के पहले व एकलौते बल्लेबाज है. बता दें, रोहित का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश चल रहा है. लिहाजा रोहित के लिए बतौर बल्लेबाज व कप्तान खुद को साबित करने का इससे शानदार मौका नहीं हो सकता.
Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

शिखर धवन
गब्बर कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चयन को लेकर फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं ऐसे में धवन बल्ले से जबाब दे अपने आलोचकों के मुंह पर जरुर तमाचा जड़ना चाहेंगे. मौजूदा टीम युवा खिलाडियों से भरी होने का कारण बतौर सीनियर धवन पर अधिक जिम्मेदारी होगी.जिससे वे संभल कर खेलने की कोशिश करेंगे. विस्फोटक व मजबूत शुरुआत के बलबूते यह खिलाड़ी विपक्ष को धराशायी करने के लिए अकेला ही काफी है.

Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

टी-20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना
लम्बे अर्से बाद रैना टीम में वापसी कर रहे है ऐसे में वह ऐसा मौका कतई नहीं गंवाना चाहेंगे. वैसे भी रैना को टी-20 का स्पेशलिस्ट कहा जाता है. कल का गेम उनके ऊपर काफी हद तक रैना पर निर्भर करेंगा. मध्यक्रम में खेलने वाले इस खिलाड़ी को टीम का रीढ़ कहा जाये तो गलत नहीं होगा. रैना कल होने वाले मैच में अपना पूरा अनुभव झोक टीम को जीत का स्वाद चखाना चाहेंगे.

Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

ऋषभ पंत
इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराअधिकारी कहा जाता है. हालांकि इनके पास इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन इनके बल्लेबाजी क्लास को देख क्रिकेट जानकार इन्हें भविष्य के ‘स्टार’ का नाम दे चुके हैं. धोनी की कमी न खले इसके लिए पंत कल कमाल कर सकते है.

Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

युजवेंद्र चहल 
इस युवा फिरकी गेंदबाज ने हाल के दिनों में अच्छे-अच्छों को अपनी गेंदों पर नचाया है, अपनी प्रतिभा से हाल के दिनों में चहल ने सबको प्रभावित किया है. गौरतलब है कि इस सीरीज में टीम के मुख्य गेंदबाज नहीं है ऐसे में चहल कोई चमत्कार करे तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Nidahas Trophy: SLvsIND: पहले टी20 मैच में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, ये निभा सकते हैं जीत में अहम भूमिका

ये तो बात हुई उन खिलाडियों जिन्होंने ऐसा कर दिखाया है. इस सीरीज में बहुत ऐसे युवा खिलाड़ी है जो खुद को साबित कर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,