IND vs SL - Dasun Shanaka Post Match 3rd T20

IND vs SL:  श्रीलंका टीम को इस भारत दौरे पर अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) 3 मैचों की टी20 सीरीज भी अब श्रीलंका टीम ने गंवा दी है। आज यानी शनिवार को इस सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में खेला गया है। इस मैच को भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से 7 विकेट रहते जीत लिया है। इस मैच में कप्तान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।

बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए कम रन

Sri Lanka has set a target of 184 runs for India to win

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी की थी। पहली विकेट की साझेदारी के लिए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 67 रनों की साझेदारी की थी। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन पाथुम निसंका(75) ने बनाए थे। हालांकि मिडल ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सके, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका ने 19 गेंदों में 47 रन बना कर टीम को 183 के बड़े स्कोर पर पहुंचाया।

IND vs SL सीरीज गवाने पर बोले दसुन शानका

IND vs SL: सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बताई हार की असली वजह, इनपर मढ़ दिया सारा दोष

इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(1) और ईशान किशन(16) को जल्दी आउट कर मैच पर पकड़ बना ली थी। लेकिन बीच के ओवर में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी मैच को श्रीलंका से दूर ले गई।

अंत में रवींद्र जडेजा ने आकर लंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दुशमंता चमीरा श्रीलंका की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने 3.1 ओवर में 12 के इकोनॉमी रेट से 39 रन दिए थे। इसके फलस्वरूप श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ सीरीज हार गई। अब इस हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका का कहना है कि

“परिस्थितियों में हमने अच्छा स्कोर बनाया, हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले में और अधिक करना चाहिए था। हालांकि पावरप्ले के दौरान गेंद थोड़ी हरकत कर रही थी।हमने पहले 6 ओवरों के बाद लाहिरू (कुमारा) को गेंदबाजी करने की योजना बनाई थी, शायद उसे एक और ओवर मिल सकता था। विकेट शानदार था, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और मैं अपनी ताकत से खेला। हम कल जीत के साथ सीरीज से बाहर होना चाहेंगे।”