IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का आज दूसरा मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम मे खेला गया. भारतीय टीम ने एक हाई- स्कोरिंग मैच मे 7  विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज़ मे 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. इससे पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे खेले गए (IND vs SL) मैच मे टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को 62 रनो से हराया था. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा.

जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

IND vs SL

शनिवार को खेले गए मुकाबले से पहले धर्मशाला में पिछले 2 दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी. हालाँकि मैच के दिन सही समय पर जाकर बारिश रुकी और ग्राउंड्समैन की कड़ी मेहनत के बाद खेल संभव हो पाया. हालाँकि आज का मौसम पहले से कही बेहतर है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज यहां नमी 48 फीसदी रहेगी जबकि हवाएं 11 किमी/घंटा के हिसाब से चलेंगी जिससे पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है. नाईट मैच होने के कारण दूसरी पारी में एक बार फिर से ओस एक अहम् भूमिका निभाएगी.

अय्यर और जडेजा के दम पर भारत ने दिलाई अजेय बढ़त

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम ने आज पिछले मैच के मुकाबले काफी शानदार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनो का बड़ा सा लक्ष्य खड़ा किया. जवाब मे भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 74  , संजू सैमसन (Sanju Samson) के 39 और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ताबड़तोड़ 18 गेंदों पर 45 रनो की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. टीम इंडिया 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली.

अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को बराबरी करने पर रहेगी नजर

IND vs SL

टी20 क्रिकेट मे टीम इंडिया की यह लगातार ग्यारहवी जीत है. सीरीज़ (IND vs SL) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी यानी कि आज धर्मशाला मे ही खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब रोहित एंड कंपनी की नजर आज श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने पर रहेगी. ऐसा करते ही भारतीय टीम, अफगानिस्तान के लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल  जीत की भी बराबरी कर लेगी.