INS vs SA Tabraiz Shamsi

मेहमान टीम IND vs SA टी20 सीरीज खेलने के लिए इंडिया पहुंच चुकी है। सीरीज का आगाज 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को यहां गर्मी से खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में साउथ  अफ्रीका टीम के स्पिन गेंदबाज  तबरेज शम्सी दिल्ली की गर्मी से परेशान हो चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लोगों से पूछा है कि इतनी गर्मी में लोग कैसे जिंदा रहते हैं?

IND vs SA: अफ्रीकी खिलाड़ियों का दिल्ली की गर्मी से हाल हुआ बेहाल

IND vs SA

20वीं सीरीज के शुरू होने से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने  स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान  जमकर पसीना बहाया और घंटों अभ्यास किया। इस दौरान साउथ आफ्रिका के खिलाड़ियों को दिल्ली की गर्मी का एहसास भी हुआ। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने दिल्ली के तापमान को लेकर ट्वीट किया है और मजाक में कहा कि यहां गर्मी ज्यादा नहीं हैं।

शम्सी ने ट्वीट करके लिखा, ”बाहर सिर्फ 42 डिग्री जैसा ठंडा है..बिल्कुल गर्म नहीं है।”शम्सी के ट्वीट का जवाब देते हुए एक क्रिकेट फैन मजहर अरशद ने कहा कि लाहौर में 43 डिग्री था, जिस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने लिखा, “लोग इस गर्मी में कैसे जिंदा रहते हैं”।

IND vs SA: पंत के हाथों होगी टीम इंडिया की कमान

KL Rahul Captaincy Records vs South Africa

इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे टीम इंडिया की अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया हो। इनके अलावा रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सीरीज में पहली बार भारत ऋषभ पंत की कप्तानी में टी20 मैच खेलेगा। आपको बता दें कि राहुल इससे पहले एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। ये सभी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थे और भारत को सभी में हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs SA T20 सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू 
9 जून पहला टी20 दिल्ली
12 जून दूसरा टी20 कटक
14 जून तीसरा टी20 विशाखापट्टनम
17 जून चौथा टी20 राजकोट
19 जून पांचवा टी20 बेंगलुरु