Harbhajan Singh retirement

IND VS SA: हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों का टेस्ट सीरीज  पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसको लेकर भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने बताया भारत दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में कैसे हरा सकता है. भारत ने पिछले कुछ सालों में विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार हराने के बाद इंग्लैंड को 2-1 से मात दी.  साउथ अफ्रीका के दौरे में वो अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा, लेकिन अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि आगामी साउथ अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज जीतने का चांस हैं.

हरभजन सिंह ने बताया दक्षिण अफ्रीका को कैसे हरा सकता है भारत

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

भारत हाल ही में न्यूजीलैंड को हरा के आ रहा है. टीम इंडिया शानदार फार्म में नज़र आ रही है. युवा खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘मेरा मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. उन्होंने भारती टीम के सामने अफ्रीका की टीम को कमजोर बताया है. उनका मानना है कि यह उतनी मजबूत नहीं है जितना पहले हुआ करती थी.

भारत ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट जीता, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया. भारत ने अफ्रीका में अच्छा खेला है. लेकिन कभी भी एक सीरीज नहीं जीती है और यह उनके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...