IND vs SA T20I Series-2022

IND vs SA: आईपीएल 2022 के समाप्त होने के 10 दिन बाद एक बार फिर भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हुई नज़र आएगी. आगामी महीने 9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की एक ज़बरदस्त T20I सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जिसकी मेज़बानी भारत ही कर रहा है. सीरीज़ का दूसरा T20I बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा. जिसको लेकर ओड़िसा क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा अपडेट दिया है.

टीम इंडिया कटक में खेलेगी 100 प्रतिशत क्राउड के साथ

Ind vs SA: 2nd T20I Cuttack, Barabati Stadium-Match will be played in full capacity

आपको बता दें कि 9 जून को दिल्ली में सीरीज़ (IND vs SA) का आगाज़ हो जाने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए ओड़िसा रवाना होंगी. जहां कटक के बाराबती स्टेडियम में सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाएगा. ओड़िसा क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत और साउथ अफ्रीका के T20 मैच के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. ऐसे में अब ओसीए के सेक्रेट्री संजय बेहरा ने इस बात की भी घोषणा की है कि बाराबती स्टेडियम में 12 जून को 100 प्रतिशत क्राउड को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी. संजय ने कहा,

“मैच 100 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ खेला जाएगा, क्योंकि ओड़िसा सरकार ने पूरे सीट्स की क्षमता के साथ मैच की मेज़बानी करने की अनुमति दी है.”

मैच के दौरान किया जाएगा पूरी फील्ड का इस्तेमाल

Cuttack, Barabati Stadium- Ind vs SA- 2nd T20I

ओड़िसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बेहरा ने अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के दूसरे T20I मैच में पूरी फील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा,

“ओड़िसा क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच के लिए पूरे ग्राउंड कवर करेगा जो पूरी फील्ड को कवर करेगा. यह यूनाइटेड किंगडम से आयात किया गया है, इस मैच में, ओसीए दो ऑस्ट्रेलियाई सुपर सॉपर्स का उपयोग करेगा.”

इसके अलावा बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे T20I के मैच की टिकट 1 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में बिकना शुरू हो जाएगी.