IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच (IND vs SA)  मंगलवार यानि 14 जून 2022 को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

अब अगर सीरीज अपने नाम करनी है तो भारत को हर मुमकिन कोशिश करके तीसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं, वहीं अफ्रीकी टीम एक बार मेजबान टीम पर हावी होना चाहेगी। आइए भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरे मैच से पहले इससे जुड़ी तमाम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं…

IND vs SA: सीरीज में कब्जा करने के लिए दोनों टीमों के बीच होगी करारी टक्कर

ind vs sa

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेले जाने वाला है। टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला होने वाला है, क्योंकि पिछले दो मैचों में मिली हार के बाद टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी और अगर इंडिया ये मैच हार जाती है तो वो अपने हाथों से सीरीज गंवा सकती है।

वहीं, हर मैच की तरह साउथ अफ्रीका इस मैच में भी इंडिया को शिकस्त देने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका अगर ये मैच जीत जाती है तो इस सीरीज पर उसका राज होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच करारी टक्कर देखने के लिए मिलेगी।

IND vs SA के बीच टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

ind vs sa

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 17 मैचों में हुआ है। इनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं 8 मैचों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है।

हेड टू हेड मुकाबले को देखकर भले ही टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन अगर हम पिछले दो मैचों को देखें और उसका विश्लेषण करें तो कहा जा सकता है कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर भारत पर हावी हो सकती है। वहीं, अगर टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करनी है तो उसे एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।

IND vs SA के बीच तीसरे टी-20 मैच में ऐसा रहेगा मौसम

IND vs SA

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला तीसरा टी-20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। और विशाखापत्तनम एक तटीय शहर है और इसलिए ह्यूमिडिटी अधिक होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए स्थिति के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल होगा।

Weather.com के मुताबिक, मंगलवार को विशाखापत्तनम में मैच के दिन 80% ह्यूमिडिटी और 13 किमी/घंटा हवा की गति के साथ तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे।

IND vs SA का तीसरा टी-20 मैच में किसका देगी पिच साथ

ind vs sa

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20  Series) का अगला मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर स्टेडियम की पिच की बात करें तो, स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के काम आएगी। टी20 मैच को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन यहां गेंदबाज हावी हो सकते हैं।

बल्लेबाजों को बहुत सावधानी से खेलने की जरूरत है। स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच अच्छी है। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना कम है। मौसम अच्छा रहेगा, हवा चली तो गेंदबाजों को फायदा होगा। ऐसे में, टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है।

कैसे, कब और कहां देख सकते हैं IND vs SA का तीसरा टी-20 मैच

ind vs sa

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले दूसरे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा।

फैंस इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर भी देख सकते हैं। एप पर मैचों को लाइव देखने के लिए दर्शकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस प्रक्रिया का समापन साढे 6 बजे होगा।

IND vs SA की पहले तीसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

ind vs sa

भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत © (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा ©, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी