Dean Elgar

IND vs SA 2021-22: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाय के समय तक में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका को इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी करने के लिए 206 रन बनाने होंगे. उससे पहले लंच के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी 266 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने शानदार नाबाद 40 रनों की पारी खेली.

विहारी और शार्दुल ने 200 के पार पहुंचाई बढ़त

IND vs SA

IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सांतवें विकेट के लिए 41 रनों की एक शानदार साझेदारी कर टीम की बढ़त को 200 के करीब पहुंचा दिया. शार्दुल के एक बार फिर से अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए 28 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली.

शार्दुल के आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी हनुमा विहारी ने उठाई. विहारी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 266 रनों तक पहुंचाया. इस तरह से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा. विहारी ने नाबाद 40 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा (Kagiso Rabada), एनगिडी और मार्को जेंसन ने 3-3 विकेट हासिल किये.

एल्गर और मार्करम ने मिलकर साउथ अफ्रीका को दिलाई शानदार शुरुआत

साउथ अफ्रीका को इस (IND vs SA) मैच को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला. जोहान्सबर्ग में आज तक चौथी पारी में किसी भी टीम ने इतने बड़े स्कोर का सफल चेज नहीं किया है. ऐसे में साउथ अफ्रीकन टीम को अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज, एडेन मारक्रम (Aiden Markram) और कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. और दोनों बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.

बुमराह और शमी जैसे गेंदबाजों का दोनों बल्लेबाजों ने डटकर सामना किया. और चाय का समय होने तक बिना किसी नुकसान के 34  रन बना लिए. अब साउथ अफ्रीका को इस मैच को जीतने के लिए 206  रन की जरुरत है, और उनके 10 विकेट शेष है.

पुजारा और रहाणे ने की थी दिन की ताबड़तोड़ शुरुआत

IND vs SA

उससे पहले आज सुबह IND vs SA दुसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को कल के नाबाद दोनों अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मिलकर एक अच्छी शुरुआत दिलाई. खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया.  दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम की बढ़त को 100 के पार पहुंचाया.

पुजारा और रहाणे के सामने साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे और मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ से बाहर जाता हुआ दिख रहा था. जिसके बाद कप्तान एल्गर (Dean Elgar) ने गेंद अपने सबसे प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को थमाई, और रबाडा ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने लगातार 3 ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाज पुजारा, रहाणे और फिर पन्त को आउट कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी. पुजारा ने 53 और रहाणे ने 58 रन बनाए. वहीं ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लंच से पहले टीम इंडिया को अश्विन के रूप में छठा झटका भी लगा था.