IND vs SA

IND vs SA 2021-22 भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मुकाबलें के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का दौरा करना है.जहां पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा. मगर इस दौरे (IND vs SA) पर तलवार लटक रही थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.

लेकिन इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ANI पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि Team India, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. विराट (Virat Kohli) एंड कंपनी 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. मगर चार T20I मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी.

पिछले कुछ सालों में कई सारे बड़े खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीकन टीम अब थोड़ी कमजोर नजर आने लगी है. लेकिन टीम में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर किसी भी टीम को पानी पिलाने का दम रखते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ अफ्रीका के ऐसे ही 3 खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जिन्हें आगामी (IND vs SA) सीरीज में भारतीय टीम को सावधान रहने की जरुरत हैं.

1. कगिसो रबाडा

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को आज के दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है. दायें हाथ के इस एक्सप्रेस तेज गेंदबाज ने अपनी सटीक योर्कर और खतरनाक बाऊंसर गेंदों से कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. साउथ अफ्रीका की पिचे वैसे भी उछाल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इस (IND vs SA) पुरे सीरीज में इस गेंदबाज से सावधान रहने की जरुरत है.

रबाडा ने अभी तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी धमाल मचाया है. अभी तक के करियर में उन्होंने 47 टेस्ट मैचो की 86 पारियों में 213 विकेट, 82 एकदिवसीय मुकाबलें में 310 विकेट और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलें में 49 विकेट हासिल किये हैं. रबाडा के पास आईपीएल में खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के कमियों और खूबियों के बारे में रबाडा अच्छी तरह से जानते हैं.

2. एनरिच नोर्त्जे

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के एक्सप्रेस तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) पिछले कुछ सालों में एक नयी सनसनी बनकर उभरे हैं. साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी कर नोर्त्जे पहली बार नोर्त्जे लोगों की नजर में आये थे. उसके बाद तो फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं.

दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास लगातार 150 से ऊपर की स्पीड की गेंदबाजी करने की काबिलियत हैं. उनके इसी हुनर के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.5 की मोती रकम देकर रिटेन किया है.

साउथ अफ्रीका की उछाल लेती पिच पर नोर्त्जे काफी घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इस (IND vs SA) पुरे सीरीज में उनसे सावधान रहने की जरुरत है. रबाडा की ही तरह नोर्त्जे के पास भी आईपीएल खेलने का अनुभव हैं. ऐसे में उन्हें भी अब भारतीय बल्लेबाजों के कमियों और खूबियों के बारे में अच्छी तरह से पता हैं.

नोर्त्जे ने अभी तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 12 टेस्ट मैचो की 21 पारियों में 47 विकेट, 12 एकदिवसीय मुकाबलें में 22 और 16 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट हासिल किये हैं.

3. क्विंटन डीकॉक

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton De Kock)  टीम के सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक हैं. डीकॉक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भारतीय टीम के ही खिलाफ शतक लगा कर किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज 3 मैचो की उस (IND vs SA) एकदिवसीय सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था. तो वही आईपीएल में पिछले कई सालों से खेलने के कारण उन्हें भारतीय गेंदबाजों की ताकत और कमजोरी का भी काफी अच्छे से अंदाजा हैं.

डीकॉक की ताजा फॉर्म भी काफी शानदार हैं. वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. डीकॉक ने अभी तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 53 टेस्ट मैचो की 89 पारियों में 3245 रन , 124 एकदिवसीय मुकाबलें में 5355 और 61 टी20 मैचो में कुल 1827 रन बनाए हैं.