IND vs PAK - MID innings Fans Reactions

IND vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में आज यानि 22 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पाक को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते बाबर आजम की सेना ने पूरी तरह से सरेंडर करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन बनाए। अबतक टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी मानी जा रही गेंदबाजी को इस तरह प्रदर्शन करता देख भारतीय फैंस फूले नहीं समाए और सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 159 रन

Bhuvneshwar Kumar dealt Mohammad Rizwan a painful blow to the thumb, India vs Pakistan, Men's T20 World Cup 2022, Super 12s, MCG/Melbourne, October 23, 2022

IND vs PAK मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पूरी तरह से बांध कर रखा। इसके बाद दूसरे ही ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम(0) को बिना खाता खोले पवेलियन की राह लौटने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद अपने दूसरे ओवर में सिंह ने एक बार फिर घातक बाउंसर से शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (4) को भी चलता कर दिया था।

पहले 4 ओवर के भीतर ही पाकिस्तान ने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद इफ़तीखार अहमद(51) और शान मसूद ने मोर्चा संभाला, दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत में अपना समय लेते हुए पलटवार करना शुरू किया। तीसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 77 रनों की साझेदारी की, जिसने पाक टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर जाने का काम किया। इसके बाद एक बार फिर 13वें ओवर में मोहम्मद शमी ने अहमद को आउट कर भारत की वापसी कराई।

यहां से पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर का ढहना शुरू हो हुआ। इस दौरान शाबाद खान(5), हैदर अली(2), मोहम्मद नवाज(9) और आसिफ अली(2) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जिसमें से एक ही ओवर में हार्दिक ने शादाब और हैदर को चलता कर दिया था। इन सभी चीजों के बीच शान मसूद अंत तक तिके रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 52 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बूते पाकिस्तान का स्कोर 159 तक पहुंचा। भारत की ओर से इस पारी में हार्दिक और अर्शदीप ने 3-3 विकेट लिए।

IND vs PAK: भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई पाकिस्तानी टीम की खिल्ली