IND vs NZ 3rd T20 Match Preview

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का समापन होने वाला है। 18 नवंबर को शुरू हुई इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रन से शानदार जीत हासिल की।

वहीं आखिरी और निर्णायक मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाना है। जहां एक तरफ भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड इसका अंत 1-1 जीत के साथ करना चाहेगी। इसलिए इस मैच का भरपूर रोमांचक होना तय है, तो आइए IND vs NZ मुकाबले से पहले मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

IND vs NZ: भारतीय टीम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

Hardik Pandya- IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल भले ही कर ली हो लेकिन इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 36 रन और ऋषभ पंत 6 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या 13-13 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे।

वहीं दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने 111 रन की नाबाद पारी खेली। ऐसे प्रदर्शन के बाद अब अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो टीम के अन्य बल्लेबाजों को निर्णायक मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को लगा तगड़ा झटका

Kane Williamson - IND vs NZ 3rd T20

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच के उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। सोमवार यानी 21 नवंबर को कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टिड ने केन की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि विलियमसन की मेडिकल अपॉइंटमेंट् है, जिसकी वजह से वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

अब उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है, जबकि संभावना टिम साउदी के कप्तान बनने की है। ऐसे में साउदी अपनी टीम को शानदार जीत दिला इस सीरीज को बराबरी से खत्म करना चाहेंगे।

IND vs NZ: मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाना है। हाल ही में आई रिपोर्ट अनुसार मंगलवार को नेपियर में 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो की समय के साथ बढ़ भी सकती है। हालांकि मौसम इतना भी खराब नहीं होगा कि मैच रद्द होने की नौबत आए। साथ ही इस दिन तापमान न्यूनतम 14 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है।

अगर तीसरा मुकाबला रद्द हो जाता है कि तो एक जीत के साथ भारत यह सीरीज अपने नाम कर लेगा। लेकिन फैंस उम्मीद करेंगे कि किसी भी तरह से तीसरा मुकाबले में बारिश का खलल नहीं आए और उन्हें युवा खिलाड़ियों से भारत की टीम को एक्शन में देखने का मौका मिले।

IND vs NZ: पिच रिपोर्ट

नेपियर के मैक्लीन पार्क की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए कारगर साबित हुई है। इस पिच पर हमेशा से ही उच्च स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिले हैं। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मुकाबले में बड़ा लक्ष्य तय करना चाहेगी ताकि दूसरी टीम पर दबाव आए। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

वहीं, 2006 से लेकर 2021 तक इस पिच पर खेले गए 25 टी20 मैचों में, औसत स्कोर 169.4 का रहा है। जिसमें सबसे अधिक लक्ष्य 241 का है, जिसे इंग्लैंड ने नवंबर 2019 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था। कुल मिलाकर मंगलवार को फैंस को दोनों पक्षों के बीच एक उच्च स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद होगी।

IND vs NZ के T20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

ind vs nz

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कुछ ज्यादा खास फर्क नहीं है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत हासिल की। जबकि वहीं न्यूजीलैंड को 9 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले में बेनतीजे रहे हैं। जिनमें से एक मैच मौजूदा टी20 सीरीज का भी शामिल है।

IND vs NZ: यहां उठा सकते हैं अपना तीसरे मैच का लुत्फ

IND vs NZ

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाने वाला दूसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 11:30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वहीं डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) और अन्य डिश नेटवर्क पर भी इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट होगी। कोई अन्य निजी टीवी चैनल इस श्रृंखला का प्रसारण नहीं कर रहा है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs NZ मैच के लिए यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, नीशम, सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी (कप्तान), सोढ़ी, मिलन।