raining in the 5th T20 match

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 26 जून को डबलिन के ‘द विलेज’ में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 9 बजे से आप देख सकते हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान इस सीरीज को हर हाल में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. चलिए आपको इस मैच से पहले पिच और मौसम के मिजाज के बारे में बताते हैं. यहां जानिए कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मजा किरकिरा?

IND vs IRE के मुकाबले में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs IRE 2022

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इडिया 26 जून को डबलिन में अपना पहला मैच खेलेगी. इस मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि, इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जबकि सीनियर खिलाड़ियों की एक टुकड़ी इग्लैंड में रहेगी. वैसे इस मुकाबले पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं.

आसमान पर  बादल छाए रह सकते हैं, जिसके चलते बारिश होने की संभावना 86 प्रतिशत है. वहीं मौसम के पूर्वानुमान की मानें, तो मौसम बिलकुल साफ नहीं रहेगा. तापमान 17 से 10 डिग्री रहेगा, ह्यूमिडिटी 72% होगी तो वहीं हवा 29 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

भारत के मुकाबले डबलिन में इस समय मौसम काफी ठंडा है. दोपहर की बात करें, तो वहां तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार को भी डबलिन में कई जगह बारिश हुई, जिससे मौसम और ठंडा हो गया था.

IND vs IRE के मैच में ऐसा रहेगा पिच का बर्ताव

CSK vs MI: Pitch Report-Wankhede Stadiyum
Pitch Report

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. इस पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

वहीं इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है. इस पिच में काफी बाउंस है. जिसका इस्तेमाल तेज गेंदबाज, बल्लेबाजों को डराने के लिए कर सकते हैं. जबकि बल्लेबाजों को धैर्य के साथ खेलना पड़ेगा. जिससे वो रन बना सकें. वहीं अगर स्पिनर गेंदबाजी की बात करें तो, मिडिल ओवरों में स्पिनर गेंदबाज काफी किफायती साबित हो सकते हैं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...