IND vs SA Team India Probable Squad

Team India: 9 जून से Team India और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 मैचों सीरीज खेली जानी है। इसके लिए BCCI ने T20I टीम का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं टीम इंडिया (Team India) के सिलेक्टर्स ने भारत की टेस्ट टीम भी घोषित कर दी है, जो जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलने जाएगी। ये फुल स्ट्रेंथ टीम नजर आ रही है, क्योंकि इसमें विराट, रोहित, बुमराह सहित सभी बड़े खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हुई है।

पुजारा को मिला काउंटी में प्रदर्शन का रिवॉर्ड

TEAM INDIA

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस टीम में जहां सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और हाल ही में विवादों में नजर आए ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं  चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है।

आईपीएल 2022 में हिस्सा न मिल पाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया, जिसमें उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया। पूजरा के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया।  इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स ने 2022 सीजन के लिए खेलने के लिए अपने साथ जोड़ा था। पुजारा ने काउंटी के इस सीजन में दो शतक और दो दोहरे शतक भी जड़े हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए मेडेन कॉल

Prasidh Krishna

आईपीएल 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए। उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन के 14 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में कृष्णा ने 29.93 के औसत से 15 विकेट चटकाई है। इस दौरान प्रसिद्ध का इकानॉमी रेट 8.16 का रहा है। इसी के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही कृष्ण को टीम इंडिया में जगह मिल पाई है।

फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ England जाएगी Team India

Team India made place at number 4 in WTC Points Table

टीम इंडिया इस स्काउद स्क्वाड के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। टीम इन खिलाड़ियों के साथ इंडिया इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देगी। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया के हाथों हार लगी है या जीत। वैसे से इस टीम के साथ इंडिया का जितना लग भग तय ही है क्योंकि ये सारे ही खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इंग्लैंड का इनका सामना करना बेहद ही मुश्किल होने वाला है।

यहां देखें पूरी Team India