Team India

राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली Team India इस समय इंग्लैंड दौर पर है। दौरा अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ था कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिकवर होने के लिए रोहित शर्मा इस समय बर्मिंघम के होटल में आइसोलेशन के लिए हैं। जहां रोहित की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई पहले से ही टेंशन में है, वहीं अब टीम के अन्य खिलाड़ी भी बीसीसीआई के हिदायतों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम घूम रहे हैं।

Team India के दिग्गज खिलाड़ी BCCI के आदेशों को कर रहे हैं नजरअंदाज

team india

विराट कोहली एंड कंपनी एक बार फिर बीसीसीआई की हिदायतों को नजरअंदाज करते हुए नजर आई। बीसीसीआई द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की कई चेतावनियों के बावजूद, टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एक रेस्तरां में डिनर किया।

टीम इंडिया (Team India) के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने टीम के अन्य खिलाड़ियों को खुलेआम न घूमने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी टीम के खिलाड़ी बिना मास्क पहने बाहर घूमते और फैंस के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों को देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें बीसीसीआई के आदेश ठीक तरह से समझ नहीं आए हैं।

बायो बबल न होने का फायदा उठा रही Team India

team india

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए बायो0 बबल न रखने का फैसला किया है। इसकी वजह ये है कि ब्रिटेन अब अपना रहन-सहन बदल रहा है और सब कुछ पहले की तरह कर रहा है जैसे कोरोना के आने से पहले था। इस वजह से वहां मास्क लगाना जरूरी नहीं है और न ही घूमने-फिरने में कोई रोक है।

ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बायो-बबल न होने की वजह से खिलाड़ी बीसीसीआई के निर्देशकों को नजरअंदाज कर रहे हैं। टीम इंडिया की इन हरकतों को देखने के बाद नजरें इस पर होगी की बोर्ड इसको लेकर क्या फैसला लेता है।