चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत कल यानी रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी . यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा . यह मैच दोनों टीमों के लिए मेगा इवेंट का पहला मैच होगा. इसलिए दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मौसम और पिच कैसी रहेगी .

IND vs AUS मौसम का हाल

chennai weather tomorrow
विश्व कप 2023 का भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )मैच रविवार, 8 अक्टूबर को खेला जाना है. मैच का स्थान भारत के चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. अगर इस दौरान के मौसम की बात करें तो वेदर रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई शहर का तापमान दिन में 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे . दिन में बारिश की संभावना 24% और रात में 15% है. ऐसे में मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है. दिन में आर्द्रता 75% और रात में बढ़कर 87% हो जाएगी .

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पिच रिपोर्ट

चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

इसके अलावा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )मैच की पिच की बात करें तो एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) को लो स्कोरिंग मैदान माना जा रहा है. स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 224 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 205 है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इस मैदान पर टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना एक आदर्श विकल्प होगा। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 337/7 रहा है.

स्पिनरों का रहने वाला है बोलबाला

इसके अलावा एमए चिदम्बरम स्टेडियम की एक और खास बात यह है कि यहां धीमी विकेट होने के कारण स्पिनरों को फायदा होता है. स्टेडियम के हर प्रारूप में इस मैदान पर अक्सर स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS ) दोनों एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा अगर चेपॉक मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उन्होंने 7 मैचों में जीत हासिल की है और इतने ही मैचों में टीम को हार मिली है.

IND vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 149 मैच हुए हैं. भारत ने 56 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भिड़ी थीं। तो कंगारू टीम जीत गई थी.

ये भी पढ़ें: BCCI की इस शर्मनाक हरकत ने पूरी दुनिया में कराई भारत की बेइज्जती, पाकिस्तान भी छिड़क रहा है जख्मों पर नमक