केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवरों के नए कप्तान केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी है श्रृंखला

India vs Australia 2020 ODI series: Live streaming, telecast details, fixtures and squads

आईपीएल 2020 के सीजन के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं. इस दौरे का आगाज 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ होगा. दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को खेला जाएगा.

वनडे सीरीज के खत्म होते ही दोनों ही टीमों के बीच पहला टी20 मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. तो वहीं दूसरा 6 दिसंबर और तीसरा टी20 मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमें काफी पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं.

इसके बाद दोनों ही टीम के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं. जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे. जिसके बाद बाकी तीन टेस्ट की जिम्मेबारी टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के कंधो पर होगी.

केएल राहुल ने शेयर की टीम इंडिया की वीडियो

India in Australia: Try and run KL Rahul out each game, that is the only way to dismiss him, says Glenn Maxwell - Sports News

सीरीज शुरू होने में सप्ताह भर से भी कम का टाइम बचा है और ऐसे में केएल राहुल ने एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया की तैयारियों की जानकारी दी है. केएल राहुल ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है.

इस वीडियो में टीम इंडिया सपोर्ट स्टाफ की निगरानी के कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में हार्दिक पांड्या अपनी टोल्ड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा कि

“ग्रुप ट्रेंनिंग सेशन से प्यार है. बहुत वक्त बाद हमने एक साथ ऐसा किया.”

आईपीएल 2020 के सीजन में राहुल ने किया था शानदार प्रदर्शन

केएल राहुल

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे और टी20 टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी. उनकी लगातार परफॉरमेंस के दम पर ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुए हैं.