Virat Kohli

ICC T20 World cup 2021 में अपने पहले दोनों मैच गवाने के बाद भारतीय टीम का सामना आज अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम के साथ हुआ. भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना काफी जरुरी था. लेकिन भारतीय कप्तान विरत कोहली (Virat Kohli) टॉस की बाजी एक बार फिर से हार गयी और अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेने में कोई देरी नहीं लगायी. इस करो या मरो के (IND vs AFG) मुकाबलें में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले 2 मैचों के मुकाबलें काफी अलग दिखी और टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना दिए.

IND vs AFG मुकाबलें में भारतीय बल्लेबाजों का दिखा जलवा

IND vs AFG

पिछले 2 मैचों की तरह एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. लेकिन इसबार पिछले दोनों मुकाबलें की नाकामी को भुलाकर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)ने मिलकर टीम को इ शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली और पहले विकेट के लिए 140 रनों की एक बड़ी शतकीय साझेदारी कर डाली. रोहित ने 74 रनों की पारी खेली तो वही राहुल ने 69 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रिषभ पन्त (Rishabh Pant) ने मोर्चा संभाला और दोनों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर कोई दया नहीं दिखाई. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए केवल 21 गेंदों पर 63 रनों की बड़ी साझेदारी कर डाली और भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों तक पंहुचा दिया. टी20 वर्ल्डकप 2021 में एक पारी में 200 रन तक पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है.  हार्दिक ने 13 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए तो वही पन्त 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी खुश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर भारतीय टीम की तारीफ़ में कई मजेदार ट्वीट किये. तो वही पाकिस्तान और अन्य देशों के क्रिकेट फैन्स भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को पचा नहीं पा रहे है और वो इस मैच को फिक्स्ड बताने लगे.

यहाँ देखे कुछ मजेदार ट्वीट