अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ शानदार गेंदबाजी करते हुए ताजा टेस्ट रैंकिग में  दूसरे स्थान पर काबिज हो गये। उन्होंने यह कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलम्बो में खेले गये टेस्ट की। हेराथ ने 81 टेस्ट मैचों में 8 बार एक मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है।

आपको बता दें, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने ही ऐसे असाधारण  रिकार्ड बनाये हुए हैं। इन तीनो के गेंदबाजी से विपक्षी टीम का मनोबल कम हो जाता है  तथा समय- समय पर इन सबने  अपनी-अपनी टीम को जीत  दिलाई है। बता दें कि इन दिग्गज गेंदबाजों की तुलना में कम चर्चित श्रीलंका के रंगना हेराथ भी  विकेट लेने के मामले में इनके पास पहुंच गए हैं।ब्रेकिंग न्यूज़: श्रीलंका दौरे के लिए मुरली विजय बाहर इस स्टार खिलाड़ी की लम्बे समय बाद हुई टीम में वापसी

अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

नवीनतम रैकिंग अपडेट  में,  39 साल के हेराथ, आईसीसी टेस्ट मैच की बॉलिगं में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा  श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले ही भारत के दिग्गज गेंदबाज़ आर. अश्विन को बड़ा झटका लगा और उनकी मौजूदा टेस्ट रैंकिग दूसरी स्थान से  खिसककर तीसरे स्थान पर हो गयी है।

नंबर वन पर काबिज है जडेजा

अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

 

भारत के दिग्गज गेंदबाज जडेजा 898 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है। इसके साथ अश्विन के एक स्थान नीचे खिसक जाने से उनकी मौजुदा अंक 865 हो गयी है। यह जानकारी आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैकिगं की है ।विराट है भारतीय कप्तान, लेकिन कहां हैं 2008 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले बाकी खिलाड़ी

टॉप टेन टेस्ट रैंकिग मेें भारत के तीन बल्लेबाज

अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

 

आईसीसी के मौजूदा बल्लेबाजी  टेस्ट रैंकिग में भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज काबिज है। जिनमें पांचवे नंबर पर विराट कोहली 818 अंको के साथ काबिज है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर काबिज है जिनकी मौजूदा रेंटिग 941 है। इसके अलावा भारत के टॉप टेन में पुजारा और के एल राहुल दिग्गज बल्लेबाज है।विराट कोहली और धोनी के नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज के आउट होने पर खुश हुए थे सरफराज अहमद

टॉप-10 में पहुंचे अमला

अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

इंग्लैंड के खिलाफ 78 और 87 रनों की पारियां खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 मे प्रवेश कर लिया है। वह छह स्थान की छलांग के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।इंग्लैंड की हार पर भड़के माइकल वान और नासिर हुसैन तो कप्तान जो रूट ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

ऑलराउंडर रैकिगं में जडेजा है दुसरे स्थान पर

अश्विन को लगा तगड़ा झटका,श्रीलंका दौरे से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया मात

 

हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा ताजा टेस्ट रैंकिग में दुसरें स्थान पर कब्जा जमा लिया है उनकी मौजुदा अंक 422 है। इसके अलावा भारत के आर. अश्विन तीसरे स्थान पर 413 अंको के साथ  कब्जा जमा रखा है। पहले स्थान पर बाग्लादेश  के शाकिब अल हसन  431 के साथ हैं।महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास लेने के सवाल पर मैथ्यू हेडन ने कह दी ये चौकाने वाली बड़ी बात