आश्चर्यजनक: 25 ओवर के खेल में इस खिलाड़ी ने लगा डाला तिहरा शतक, 216 रनों से मिली टीम को जीत

टी20 क्रिकेट आने के बाद से बल्लेबाजो में आक्रामकता बढ़ गयी है. जिसके कारण अब बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट में भी बड़ा स्कोर बना रहे हैं. ऐसे में ही अब क्रिकेट के दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड क्लब क्रिकेट के मैच में देखने को मिला जब एक खिलाड़ी ने 25 ओवर के मैच में ही अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया. इकनूर सिंह ने 25 ओवर के मैच में जड़ा तिहरा शतक और बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, मैच में 39 छक्के भी लगाए.

इकनूर सिंह ने जड़ा तिहरा शतक 

इकनूर सिंह

क्रिकेट के दुनिया में हमेशा सलामी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा गेंद खेलने का मौका होता है. जिसके कारण वो ज्यादा रिकॉर्ड बना सकते हैं. क्लब क्रिकेट के एक मैच में पिट्ट सपंटर की टीम और केंट सीसी के मैच में देखने को मिला.

पहली बल्लेबाजी करने आये पिट्ट सपंटर के सलामी बल्लेबाज इकनूर सिंह ने 25 ओवर के मैच में नाबाद 324 रन बना दिया. इकनूर सिंह ने अपनी इस पारी को खेलने के लिए मात्र 97 गेंद खेली. जिसमें 39 छक्के और 14 चौके शामिल थे. इकनूर ने अपनी साथी जोड़ी के साथ मिलकर मात्र 8.4 ओवर में ही 159 रन जोड़ दिए थे. जो अपने आप में इस टीम का बड़ा रिकॉर्ड है.

पिट्ट सपंटर ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर 

आश्चर्यजनक: 25 ओवर के खेल में इस खिलाड़ी ने लगा डाला तिहरा शतक, 216 रनों से मिली टीम को जीत

अपने बल्लेबाज इकनूर के इस पारी के दम पर पिट्ट सपंटर की टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट गँवा कर 406 रन बनाये. जिसमें इकनूर का साथ सचल मगोन ने दिया. जिन्होंने मैच में 39 रनों की पारी खेली.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंट सीसी की टीम शुरुआत से ही मैच के बाहर नहीं नजर आई. उन्होंने लगातार मौके पर अपना विकेट गंवाया. एक 80 रनों के पार्टनरशिप के कारण उनकी टीम मैच में 190 रन बनाने में सफल हो पायी. पिट्ट सपंटर ने इस मैच को 216 रनों से जात दर्ज कर ली.

इकनूर सिंह

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में रोहित शर्मा के नाम दर्ज है रिकॉर्ड 

आश्चर्यजनक: 25 ओवर के खेल में इस खिलाड़ी ने लगा डाला तिहरा शतक, 216 रनों से मिली टीम को जीत

अगर सीमित ओवर फोर्मेट के अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड को देखें तो वो भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 265 रन बनाये हैं. इकनूर सिंह ने जो रिकॉर्ड बनाया है वो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. किसी भी स्तर पर तिहरा शतक लगाना कभी भी आसान नहीं होता है.