एस. श्रीसंत ने कहा बीसीसीआई ने बैन किया है आईसीसी ने नहीं किसी और देश से खेलूँगा क्रिकेट, बीसीसीआई ने दिया ये जवाब
image by : twitter

स्पाॅट फिक्सिंग के आरोप से घिरे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत क्रिकेट के सभी प्रारुपों से आजीवन प्रतिबंध की सजा झेल रहे हैं। हालांकि इसके बाद केरल हाइकोर्ट की सिंगल बेंच जज द्वारा सुनवाई के दौरान उनपर से लगे प्रतिबंध को हटा दिया था,लेकिन बीसीसीआई ने याचिका के बाद 17 अक्टूबर को केरल हाइकोर्ट की डिविजन बेंच ने बीसीसीआई के फैसले को सही बताते हुए बैन को बरकरार रखा।

बैन से दुखी श्रीसंत को चाहिए दूसरा देश

Related image

एशियानेट न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान श्रीसंत ने कहा कि,

“मुझ पर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने बैन लगाया है, आईसीसी ने नहीं। अगर मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो मै किसी और देश की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह से योग्य हूं।”

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “मैं अभी 34 साल का हूं और ज्यादा से ज्यादा 6 साल तक और क्रिकेट में अपने खेल के प्रदर्शन दिखा सकता हूं। मैं क्रिकेट को काफी पंसद करता हूं, इसीलिए मैं खेलना चाहता हूं।

Image result for S. Sreesanth

बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म हैं. यह हम हैं जो इसे भारतीय क्रिेकेट टीम कहते हैं। लेकिन आखिरकार बीसीसीआई है तो एक प्राइवेट बाॅडी। हां, रणजी ट्राॅफी में केरल का प्रतिनिधित्व करना एक दूसरी बात है। मुझे उम्मीद थी कि मैं केरल को रणजी और ईरानी ट्राॅफी जीतने में मदद करूंगा,लेकिन यह फैसला बीसीसीआई के हाथ में है।”

बीसीसीआई ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Image result for bcci

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने श्रीसंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“इस बारे में आईसीसी के नियम बेहद स्पष्ट है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक पैरंट बाॅडी द्वारा बैन किए गए कोई भी खिलाड़ी किसी अन्य देश से नहींं खेल सकता।

अगर श्रीसंत को ऐसा लगता है कि वह इससे बच कर किसी अन्य देश से खेल सकते है, तो उनका सोचना बेहद गलत है। जब तक बीसीसीआई उनपर से आजीवन प्रतिबंध को नहीं हटा देती, तब तक उनका किसी भी क्रिकेट के फाॅर्मट में भाग नहीं ले सकते।”

स्पाॅट फिक्सिंग ने कर दिया था कैरियर बर्बाद

Image result for S. Sreesanth

गौरतलब है श्रींसत पर आईपीएल स्पाॅट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध लगा था।  उनके साथ ही आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की टीम के दो और खिलाड़ियों पर भी बैन लगा था। इसी मामले में राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भई दो साल के लिए बैन कर दिया गया था। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा क्या श्रींसत इसमें सफल रह पाते हैं या नहीं।