आज आईसीसी ने महिला और पुरुष क्रिकेट से जुड़े इस दशक के सभी पुरस्कारों की घोषणा की है. जिसमें पुरुषों के अवार्ड में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया. जबकि महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आया है. एलिस पैरी का जलवा यहाँ भी पूरी तरह से नजर आया है.
आईसीसी के महिला अवार्ड में दिखा पैरी का जलवा
महिला क्रिकेट में यदि टीमों के दबदबे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ज्यादा आगे नजर आती है. जहाँ पर एलिस पैरी का नाम सबसे आगे नजर आता है. बतौर ऑलराउंडर एलिस ने महिला क्रिकेट में नए कीर्तिमान लिखा है. इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवार्ड एलिस पैरी को मिला है. जिसे आईसीसी ने राचेल हेहो फ्लिंट अवार्ड का नाम दिया है.
इस रेस में एलिस ने भारत की मिताली राज, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग, इंग्लैंड की सारा टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का नाम भी शामिल था. लेकिन इस रेस में आखिरकार एलिस पैरी को ही जीत मिली. इस दशक में ही उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी होने का दर्जा हासिल कर लिया है. जिसके कारण ही वो महिला क्रिकेट में सुपरस्टार क्रिकेटर का तमगा हासिल है.
The phenomenal Ellyse Perry wins the Rachael Heyhoe Flint Award for ICC Female Cricketer of the Decade 🙌
🏏 4349 international runs during the #ICCAwards period
☝️ 213 wickets
🤯 Four-time @T20WorldCup champion
🏆 @CricketWorldCup 2013 championA clean sweep for Perry ⭐ pic.twitter.com/yc9GjGBlFS
— ICC (@ICC) December 28, 2020
सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी भी बनी एलिस पैरी
एकदिवसीय फ़ॉर्मेट की इस दशक में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की बात करें तो इस रेस में भी एलिस पैरी का नाम बहुत आगे नजर आता है. उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 150 से ज्यादा विकेट और 3 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं. ऐसा कारनामा अन्य कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
जो अपने आप ही एलिस पैरी का कद बता देता है. इस रेस में भी उन्होंने भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी को पीछे छोड़ा. उनके साथ ही सारा टेलर और मेग लेनिंग भी इस पुरस्कार को हासिल नहीं कर पायी. इस लिस्ट में भी सूजी बेट्स का नाम शामिल था.
🇦🇺 ELLYSE PERRY is the ICC Women’s ODI Cricketer of the Decade 👏👏
🏏 2621 ODI runs in the #ICCAwards period
🅰️ 68.97 batting average 🤯
☝️ 98 wickets at 25.09
🏆 ICC @CricketWorldCup 2013 championAn all-round genius! pic.twitter.com/0PGHbkrGMh
— ICC (@ICC) December 28, 2020
टी20 फ़ॉर्मेट का आईसीसी अवार्ड भी पैरी के नाम
बात अगर टी20 क्रिकेट में इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की करें तो इस रेस में भी एलिस पैरी का नाम ही नजर आता है. जिसके कारण ही कहा जा रहा है की महिला क्रिकेट में सिर्फ एलिस का नाम ही नजर आया है. इस रेस में भारत की हरमनप्रीत कौर भी नजर आई थी.
🇦🇺 ELLYSE PERRY is the ICC Women’s T20I Cricketer of the Decade 👏👏
🏏 1155 runs at 30.39 in the #ICCAwards period
☝️ 89 wickets at 20.64
🏆 ICC @T20WorldCup champion in 2012, 2014, 2018 and 2020 🤯What a superstar! pic.twitter.com/V9ZRrPfZjK
— ICC (@ICC) December 28, 2020