दक्षिण अफ्रीका को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चोटी पर बरकरार विराट एंड कंपनी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा रांची टेस्ट टीम इंडिया ने 202 रन और एक पारी से जीतकर अपने नाम किया. भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच जीतने के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर एक अनोखा इतिहास भी कायम किया.

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को श्रृंखला का विजेता बताया जा रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम इतना खराब और लचर प्रदर्शन करेगी ऐसा किसी ने सोचा भी ना होगा. दोनों देशों के बीच खेली गई यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत शामिल थी और मेहमान टीम को 3-0 से मिली हार के बाद इसमें काफी नुकसान हुआ और वह एक भी अंक अर्जित नहीं कर सके.

वही भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम, पुणे और रांची टेस्ट मैच जीतकर कुल 120 अंक हासिल किये और अब विराट एंड कंपनी सर्वाधिक 240 अंको के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर बरकरार हैं. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भी टीम इंडिया 120 अंको के साथ चोटी पर शुमार थी.

एक नजर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर : 

दक्षिण अफ्रीका को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चोटी पर बरकरार विराट एंड कंपनी
Image @ BCCI
टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट्स
टीम इंडिया* 5 5 0 0 240
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 60
ऑस्ट्रेलिया 5 2 2 1 56
इंग्लैंड 5 2 2 1 56
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0
दक्षिण अफ्रीका 3 0 3 0 0
बांग्लादेश 0 0 0 0 0
पाकिस्तान 0 0 0 0 0

अब बांग्लादेश से दो दो हाथ करने की तैयारी 

दक्षिण अफ्रीका को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चोटी पर बरकरार विराट एंड कंपनी
Image @ BCCI

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने अब टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का अलग सामना बांग्लादेश के खिलाफ होना हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. इस सीरीज का सबसे पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि अंतिम टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर आयोजित होगा.

बांग्लादेश के विरुद्ध भी अगर विराट एंड कंपनी दोनों टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई, तो टीम इंडिया को 120 अंक मिल जाएगे और ऐसा हुआ तो टीम के कुल अंक 360 हो जाएगे.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...