तीन टीमें जो खेल सकती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, इन 2 देशों के बीच प्रतिस्पर्धा
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड टेस्ट टीम

तीन टीमें जो खेल सकती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, इन 2 देशों के बीच प्रतिस्पर्धा

हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज भले ही ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखी हो लेकिन जो रूट की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया की वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय करने की काबीलियत रखती है।

इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड नंबर-4 पर मौजूद है। लेकिन न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका की टीमें फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रही हैं। इसलिए इस टीम का टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंचना मुश्किल नहीं लगता।

इस टीम के पास भी खतरनाक तेज गेंदबाजों की तिकड़ी है जो खेल का रुख बदलने में वक्त नहीं लेती। जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन हैं। आर्चर ने विश्व के फैब फोर गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी रफ्तार से वह सामने खड़े बल्लेबाज को ढेर करने में जरा भी वक्त नहीं लगाते।

साथ ही इंग्लैंड के पास बैन स्टोक्स जैसा मैच विनर खिलाड़ी है जो अकेले ही टीम को जिताने का दम रखता है। एशेज के तीसरे मैच में बैन स्टोक्स ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

अब जबकि इन सभी चीजों पर गौर किया जाए तो यही मालूम पड़ता है कि इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आखिर तक टॉप-3 टीमों में जरूर नजर आएगी।

इन 2 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा

भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक टेस्ट सीरीज जीतना है, जो भारतीय टीम आसानी से ही जीत सकती है, भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से जिस टीम के खिलाफ सीरीज जीतेगा उस टीम के फाइनल में पहुंचने की सम्भावना कम होगी.

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उसी के देश में खेलने वाला है, ऐसे में उसे चुनौती मिल सकती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने देश भारत में ही खेलेगी और घरेलू जमीन पर भारत को हराना आसान नहीं होगा.

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse