आईसीसी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में एक वाक्या ने आईसीसी का दिल जीत लिया. विराट कोहली और जो रूट की टीमें भिड़ी तो कई रिकॉर्ड बने. पहले टॉस जीतकर विरोधी टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया. चेन्नई के एमए चितंबरम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऐसा नजारा भी दिखा जिसकी तारीफ हुई तो, स्टुअर्ड ब्रॉड ने हाल ही में अजाब बयान दे दिया है.

चर्चाओं में स्टुअर्ड ब्रॉड का बयान
आईसीसी

दरअसल खेल के पहले दिन 2 विकेट लगातार गिरने के बाद कप्तान जो रूट ने टीम की पारी को सिबली के साथ मिलकर संभाला. दोनों ने शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए लगातार रन बनाने का सिलसिला बरकरार रखा. रूट बल्लेबाजी अंदाज को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि, कि जैसे वो अभी भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की ही पारी को आगे बढ़ना में लगे हैं.

शतकीय पारी खेलने के बाद जो रूट क्रीज पर डटे हुए हैं. लेकिन खेल के पहले दिन 87वें ओवर में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसने विराट के फैंस का दिल जीत लिया. इसके अलावा आईसीसी समेत ईएसपीएन ने भी उस खेल भावना की तारीफ की. जिसे लेकर स्टुअर्ड ब्रॉड ने ऐसा बयान दे दिया है, जो शायद कुछ फैंस को पसंद भी न आए.

विराट कोहली जो रूट के दर्द में की मदद तो, फैंस समेत आईसीसी ने की तारीफ

आईसीसी-स्टुअर्ड

दरअसल 87वें ओवर में जो रूट आर अश्विन की गेंदों का सामना कर रहे थे. इस ओवर के आखिरी गेंद पर उन्होंने एक लंबा छक्का जड़ा. लेकिन इस दौरान उनके पैर मुड गया और उन्हें हैमिस्ट्रिंग महसूस हुई. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम के फिजियो की ओर इशारा किया.

हालांकि दर्द इतना तेज था कि वो खड़े नहीं रहे सके और पिच पर ही बैठ गए. ऐसे में टीम का फिजियो आता उससे पहले ही विराट कोहली रूट के पास पहुंच गए और उनके दाहिने पैर को पकड़कर स्ट्रेचिंग शुरू कर दी. ऐसे में आईसीसी ने इसका एक वीडियो साझा किया था और कैप्शन में लिखा था कि, विराट कोहली ने दिल जीतने वाली खेल भावना दिखाई है.

स्टुअर्ड ब्रॉड ने उड़ाया आईसीसी का मजाक

आईसीसी

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ऐंठन से जूझ रह थे तब, विराट कोहली उनकी सहायता के लिए सबसे पहले उनके पास पहुंचे थे. दिल जीतने वाली क्रिकेटिंग स्प्रिट और खेल भावना.”

आईसीसी-ब्रॉड

ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड ने जब विराट की तारीफ में आईसीसी को कसीदे पढ़ते हुए देखा, तो उन्होंने इसका मजाक उड़ा दिया, और साथ ही कैप्शन पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “मैं भी पानी की बोतलें लेकर बाहर दौड़ता हुआ आया था, स्प्रिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)