5. डीन जोन्स- 918
ICC ODI Ranking में एकदिवसीय फॉर्मेट में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डीन जोन्स मौजूद हैं। डीन जोन्स ने अपने वनडे करियर में सर्वाधिक 918 रेटिंग हासिल किया हैं। उन्होंने साल 1991 के दौरान वनडे में 918 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया था।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का आगाज साल 1984 में किया था। उन्होंने अपने 10 साल के लंबे एकदिवसीय करियर में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुल 164 वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने 44.61 की औसत से 6068 रन बनाए। उन्होंने अपनी वनडे करियर में 7 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए।