वैसे विराट कोहली किसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलते वक्त दूसरों के इशारों का जवाब देने को ले चर्चे में न आए ऐसा कम ही होता है। हालही जो रुट ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में शतक मार अपना बल्ला मैदान पर गिरा माइक ड्राप इशारा किया था।
जिसके बाद पहले टेस्ट मुकाबले में रुट को रन ऑउट कर विराट ने वहीं माइक ड्राप करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ मुँह पर उंगली रख इशारा किया था। यह जवाब स्थानीय फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया था।
लेकिन मैदान पर इस तरह की चीजें होना आम बात हैं। खिलाड़ी कभी-कभी उत्सुक हो ऐसा कर जाते हैं। इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट कप्तानों के बीच चल रहे माइक ड्रॉप कांट्रोवर्सी में अब आईसीसी भी कूद गया हैैं । आईसीसी ने विराट और रुट की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें नीचे माइक को गिरते हुए दिखाया गया हैं ।
आईसीसी ने ट्वीट कर विराट को किया ट्रोल
Root out
👊
🎤#ENGvIND pic.twitter.com/ftm9vgHnsD— ICC (@ICC) August 4, 2018
अब आईसीसी ने इस ट्वीट के जरिए ‘माइक ड्रॉप’ कांट्रोवर्सी में विराट को ट्रोल किया तो भारतीय फैंस भड़क गए। उन्होंने आईसीसी का जमकर मजाक उड़ाया।
https://twitter.com/AbrishF99578754/status/1025751928133902336
एक ने कहा मैं पाकिस्तान से हूँ लेकिन ” विराट की जो तारीफ बनती हैं वो मिलनी चाहिए। कोहली जैसे खिलाड़ी से बाबर आज़म भी बहुत दूर हैं।
Congratulations England but we can't run away from the fact that Virat is the best player in the world today
— Ramdas Ghorapade (@rghorapade) August 4, 2018
इंग्लैंड को बधाई लेकिन हम इस चीज से नहीं भाग सकते कि विराट इस समय विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह का ट्वीट करना आईसीसी का यह कदम मूर्खतापूर्ण है। आमतौर पर फैंस ऐसा काम करते हैं, मेरा मानना है कि आईसीसी ने अपना स्तर खो दिया है।‘
Who is man of the match?
— Atam Sidh🆄 (@Sidhu_Atam) August 4, 2018
तो एक ने तो यह तक दिखा दिया कि कौन हैं मैन ऑफ द मैच। जिसमें कोहली को 45% वोट मिले थे।