Andre Russell

Andre Russell: 24 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) का विकेट अपने नाम किया था। इस मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऐसे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) ने केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Andre Russell के गोल्डन डक पर आउट होने पर Ian Bishop ने दिया बयान

Andre Russell

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल बड़ी और शानदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में उन्होंने बिना रन की पारी खेली। रसेल इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। जिसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। इयान बिशप ने कहा,

“आंद्रे रसेल एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन वो गलतियां भी काफी करते हैं। वो ये भी कह सकते थे कि कुलदीप यादव विकेट टेकर गेंदबाज हैं और इसलिए मैं उनके खिलाफ रिस्क नहीं लूंगा और दूसरे गेंदबाज शायद जब ललित यादव आएंगे तब मैं अपने शॉट्स खेलूंगा। मेरे हिसाब से रसेल ने गलत फैसला लिया।” 

4 विकेट से किया कोलकाता ने हार का सामना

Shreyas Iyer - DC vs KKR Players to Watch Out

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 41वां लीग मैच खेला गया। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने कैपिटल्स को 145 रनों का टारगेट दिया। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी 6 विकेट गंवा कर ये टारगेट हासिल कर लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन की ये छठी हार है। नाइट राइडर्स इस सीजन बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रही है। कोलकाता ने आईपीएल 2022 के आठ मैच खेल लिए हैं।लेकिन कोलकाता अब तक महज दो ही मैच जीत पाई है और छह में उसने करारी हार का सामना किया है।