Virat Kohli

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अब वो किसी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे. टी20 की कप्तानी उन्होंने पहले ही छोड़ दी थी. जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी वापस ले ली गयी थी. और इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit sharma) को सौंप दी गयी थी. अब उनके इस्तीफा देने के लगभग 20 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली एक असाधारण कप्तान हैं

ravi shastri says virat kohli coucontinued as test captain 2 more years

जहाँ एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया, वही जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम को एशेज सीरीज (Ashes 2021-22)  में 4-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappell) इन दोनों की कप्तानी शैली के बीच के अंतर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चैपल ने विराट कोहली (Virat Kohli) को असाधारण कप्तान करार दिया जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर पर पहुंचाया. वही, जो रूट (Joe Root) को अच्छा बल्लेबाज लेकिन कमजोर कप्तान बताया

इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली कप्तान के रूप में एक अपवाद थे: इयान चैपल

Atul Wassan said virat kohli not getting runs but pointing fingers at others

इयान चैपल (Ian Chappell) ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखे अपने कॉलम में रूट (Joe Root) और कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के बीच के अंतर को बताया है. उन्होंने कहा,

इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली कप्तान के रूप में एक अपवाद थे. उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम थे. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अच्छे सहयोगी की मदद से उन्होंने भारत को विदेशों में सफलता दिलायी और ऐसा किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया.कोहली को सौरव गांगुली और धोनी से जो विरासत मिली थी उसे उन्होंने सात वर्षों में काफी हद तक आगे बढ़ाया. कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी निराशा दक्षिण अफ्रीका से हाल में मिली हार रही जिसमें भारत 1-0 से आगे था.

रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान हैं

Virat Kohli

इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) को लेकर चैपल के विचार थोड़े अलग है. चैपल रूट को एक अच्छा बल्लेबाज जरुर मानते है. लेकिन उनका मानना है कि, कप्तानी में रूट पूरी तरह से असफल है. चैपल ने कहा,

किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सर्वाधिक मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बावजूद कप्तानी में असफलता का नाम जो रूट है. यह मायने नहीं रखता कि रूट या इंग्लैंड का अन्य कोई धुर प्रशंसक आपसे क्या कहता है. रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान है.