IPL RCB vs RR 2022- Rajasthan won yet ian bishop took sanju samson class
IPL RCB vs RR 2022- Rajasthan won yet ian bishop took sanju samson class

Sanju Samson: IPL 2022 पॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) खुश नहीं हैं. इस साल पिंक आर्मी बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर दे रही है और जीत भी दर्ज कर रही है. मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ अपने 144 रन के लो स्कोरिंग लक्ष्य को डिफेंड करने में भी राजस्थान कामयाब रही. लेकिन, इस जीत के बाद भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की इयान बिशप ने क्लास लगा दी.

मौकों को बर्बाद कर रहा है- इयान बिशप

 Ian Bishop on Sanju Samson

दरअसल बिशप का मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं. उन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की अपनी दावेदारी को पक्का करना चाहिए. लेकिन, अभी तक वो ऐसा कुछ भी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब भी भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन, आईपीएल के जरिए वो टी-20 वर्ल्ड कप में खुद की दावेदारी पेश कर सकते हैं.

इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए इयान बिशप ने कहा,

‘जब जोस बटलर बड़ा स्कोर करने से चूक जाते हैं तब संजू के पास रन बनाने और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने का अच्छा मौका होता है. लेकिन, वह इन मौकों को बर्बाद कर रहा है.’

अक्सर ये देखा गया है कि जब सैमसन लय पकड़ते हैं तो विरोधियों के लिए खुद को बचा पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन, निरंतर तौर पर उनका ये प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता जो हमेशा से ही एक चिंता का विषय रहा है.

संजू अपनी फॉर्म को बर्बाद कर रहा है- बिशप

 Ian Bishop on Sanju Samson form

संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत की ओर से आखिरी टी20 मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद अब वो आईपीएल 2022 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में पिंक आर्मी का सामना आरसीबी से हुआ और बटलर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस दौरान संजू सैमसन के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. वह लय में भी नजर आ रहे थे. लेकिन, 27 रन पर उनकी पारी हसरंगा के स्पेल में खत्म हो गई. इस पर बिशप ने कहा,

‘ऐसा नहीं है कि संजू फॉर्म में नहीं है. लेकिन, वह आसानी से अपना विकेट गंवा रहा है. मैं संजू सैमसन (Sanju Samson) का फैन हूं, (लेकिन) वह शॉट सिलेक्शन के कारण अपनी अच्छी फॉर्म बर्बाद कर रहा है.’

जब सब कुछ सही लगता है तो वह आउट हो जाता है- विटोरी

Daniel Vettori on Sanju Samson

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए बल्लेबाजी आसान लगती है और ऐसे में वह बहुत सी चीजें एक साथ करने की कोशिश करते हैं. इस बारे में बात करते हुए विटोरी ने कहा,

‘ऐसा लगता है कि खेल उसके लिए बहुत आसान है, और ऐसे में वह कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है. वह किताब का हर शॉट खेलना चाहता है. जब वह लय में होता है तो उसे देखने में आनंद आता है. लेकिन, जब सब कुछ आसान लगता है वह आउट हो जाता है.’