Hrithik Shokeen injured Ishan Kishan

Hrithik Shokeen: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग स्टेज का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ की पारी का दूसरा ओवर ही युवा खिलाड़ी ऋतिक शौकीन को दे दिया. जोकि काफी हैरान करने वाला फैसला था. हालांकि उस ओवर में ऋतिक (Hrithik Shokeen) ने कुछ ऐसा किया कि ईशान किशन काफी ज़्यादा चोटिल हो सकते थे.

Hrithik Shokeen के थ्रो से बाल-बाल बचे ईशान

आपको बता दें कि 21 वर्षीय युवा स्पिनर ऋतिक शौकीन आईपीएल 2022 में लगातार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने लखनऊ के खिलाफ पारी के दूसरे ओवर में ही उनसे (ऋतिक) गेंदबाज़ी करवाने का फैसला किया.

ऐसे में ऋतिक काफी आक्रामक अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे थे. वो लखनऊ के ओपनर्स पर दबाव डालना चाहते थे. जिसके चलते जब ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ के केएल राहुल ने शौकीन के हाथों में शॉट खेला तो उन्होंने राहुल पर दबाव बनाने के लिए तेज़ रफ़्तार से वापसी उनकी ओर बॉल को फेंका.

थ्रो इतना तेज़ था कि मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन चाहा कर भी उसको पकड़ नहीं पाए, और इंजर्ड हो गए. ईशान ने थ्रो को बखूबी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से लगती हुई विकेट के पीछे चली गई. ईशान की उंगलियों में ज़ोरदार चोट लगी और पूरी घटना के बाद दर्द में कहराते हुए भी नज़र आए. राहत की बात है कि वो ज़्यादा चोटिल नहीं हुए वरना जिस रफ़्तार का थ्रो था वो ईशान का आईपीएल 2022 वहीं समाप्त कर सकता था.