किसने क्या कहा : हेनरिक क्लासें के आगे फीकी पड़ी धोनी की पारी तो ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग

आज बुधवार, 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों देशों के बीच यह बड़ा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर खेला गया. मैच की शुरुआत मेजबान टीम के कप्तान जेपी डुमिनी के टॉस जीतने के साथ हुई और जेपी डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

कैसा रहा मैच का हाल 

किसने क्या कहा : हेनरिक क्लासें के आगे फीकी पड़ी धोनी की पारी तो ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में चार विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए मनीष पाण्डेय नाबाद 79 और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारियां खेली. साउथ अफ्रीका के लिए जूनियर डाला सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में सफल रहे.

साउथ अफ्रीका की टीम के सामने मैच जीतने और सीरीज में वापसी करने के लिए 189 रनों का एक विशाल लक्ष्य था. 189 रनों के लक्ष्य को मेजबान अफ्रीकी टीम ने बड़ी आसानी के साथ हासिल कर लिया. टीम ने यह मैच 6 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया और इस सीरीज में एक जोरदार वापसी भी की. टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान हेनरिक क्लासें 69 का रहा. क्लासें ने आज 230 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी पारी खेली.

आइये डालते हैं, एक नजर इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा:

https://twitter.com/itsalokj/status/966353469710983168

https://twitter.com/virat4ever/status/966361143756210176