Amit Mishra
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. बिग बैश लीग (Big Bash League)

BBL

इंडियन सुपर लीग की अपार सफलता को दखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी घरेलू प्रोफेशनल टी20 लीग की शुरुआत की. इस लीग को 2011 में शुरू किया गया था. तब से अभी तक आठ टीमों के साथ कुल 10 खेले जा चुके हैं. पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स ने तीन-तीन बार ख़िताब अपने नाम किया है. लसिथ मलिंगा ने पर्थ स्कोचर्स की तरफ से खेलते हुए चार ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.

जो टूर्नामेंट का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. यही नहीं टूर्नामेंट में कुल 6 बार हैट्रिक ली जा चुकी है. जिसमें से मलिंगा के नाम एक भी नहीं है. जी बिग बैश की पहली हैट्रिक होबार्ट हरिकेन के जेविअर दोहेर्टी ने सिडनी थंडर के साइमन कीन, रयान कार्टर्स और कैमरून बोरगस के विकेट झटक कर ली थी. इस लीग में एंड्रू टाय ने सबसे ज्यादा 2016-2017 और 2017-2018 में दो बार हैट्रिक ली है.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse