Fans trolled hasan ali after comeback in asia cup 2022

Hasan Ali: एशिया कप 2022 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महादंगल होने वाला है. लेकिन, उससे पहले पाकिस्तान टीम को एक और तेज गेंदबाज के तौर पर बड़ा झटका लगा है. शाहीन अफरीदी के बाद टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) जूनियर भी साइड स्ट्रेन के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर की है. उनकी जगह एक बार फिर से टीम में हसन अली (Hasan Ali) की एंट्री हुई है, जो चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं थे. टीम में उनकी वापसी देख जहां कुछ फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं तो वहीं कई ने इसके किलाफ नाराजगी भी जाहिर की है.

Hasan Ali की एशिया कप में वापसी देख फैंस भी ले रहे हैं जमकर मजे

Hasan Ali

दरअसल भारत और पाकिस्तान की भिड़त 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में होने वाली है. दोनों पिछले साल संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. लेकिन, उससे पहले पाकिस्तान के लिए एक के बाद एक बुरी खबरों के आने का सिलसिला जारी है. पहले शाहीन अफरीदी के तौर पर टीम को सबसे बड़ा झटका लगा. लेकिन, इस खबर से पूरी तरह पाकिस्तान उबरी भी नहीं थी कि अब मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) भी इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह पीसीबी ने हसन अली (Hasan Ali) को एशिया कप 2022 के लिए न्योता दिया है. लेकिन, चयनकर्ताओं के इस फैसले से काफी फैंस खफा नजर आ रहे हैं. तो कई अतरंगी मीम्स के जरिए बाबर आजम का मजाक उड़ा रहे हैं. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसका अंदाजा आप उनकी ट्वीट्स देखकर लगा सकते हैं.

Hasan Ali को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं