DC vs RCB: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में हुए कई बड़े बदलाव, मैक्सवेल की हुई टॉप 5 में एंट्री

आज आईपीएल 2021 के लीग मुकाबलों का अंतिम दिन था. जिसके बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव होना तो लाजमी था. आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबलें में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हार पहले बल्ल्लेबजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाये. जिसके जवाब में आरसीबी के तरफ से श्रीकर भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को 7 विकेट से जीत दिला दी.

धवन ने खोया मौका, मैक्सवेल की हुई टॉप 5 में एंट्री

DC vs RCB: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में हुए कई बड़े बदलाव, मैक्सवेल की हुई टॉप 5 में एंट्री

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को एक धाकड़ शुरुवात दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. पृथ्वी ने 48 तो वही धवन ने 43 रन बनाये. धवन के नाम अब इस टूर्नामेंट के 14 मुकाबलें में कुल 544 रन हो गए है. और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वापस तीसरे स्थान पर आ गए है. हालाँकि उनके पास मौका था कि वो अपनी अच्छी शुरुआत को एक बड़ा स्कोर में तब्दील करे. ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज राहुल को पीछे छोड़ते हुए इस्पे अपना कब्ज़ा कर ले. लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. ऑरेंज कैप अभी भी राहुल के पास ही सुरक्षित है. जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 13 मुकाबलों में कुल 626 रन है.

तो वही जवाबी कारवाई में बैंगलोर के तरफ से भारत ने 78 रन और मैक्सवेल ने 51 रन की शानदार पारी खेली. इस 51 रन की शानदार पारी की बदौलत मैक्सवेल के नाम 14 मुकाबलें में कुल 498 रन हो गए हैं और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवे पायदान पर पहुँच गए हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1 KL Rahul 13 13 3 626 98* 62.60 451 138.80 0 6 48 30
2 Faf du Plesis 14 14 2 546 95* 45.50 397 137.53 0 5 53 20
3
Shikhar Dhawan
14 14 1 544 92 41.84 425 128.00 0 3 61 14
4
Ruturaj gaikwad
14 14 2 533 101* 44.41 389 137.01 1 3 56 20
5 Glen Maxwell 14 13 2 498 78 45.27 338 147.33 0 6 47 21

हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर किया अपना कब्ज़ा मजबूत

DC vs RCB: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में हुए कई बड़े बदलाव, मैक्सवेल की हुई टॉप 5 में एंट्री

आईपीएल के इस सीजन में हर्षल पटेल के सामने पिच पर टिकना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है. हर्षल अभी पर्पल कैप की लिस्ट में अभी सबसे आगे चल रहे हैं और उनके आगे पीछे कोई नहीं है. दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में हर्षल ने 1 विकेट हासिल किया और इस विकेट के साथ अब उनके नाम 14 मुकाबलों में कुल 30 विकेट हो गए हैं. तो वही दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली के युवा गेंदबाज आवेश खान उनसे 8 विकेट पीछे है. और अभी फिलहाल उनके नाम पर 14 मुकाबलों में कुल 22 विकेट है. तो वही दिग्गज गेंदबाज बुमराह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal Patel 14 14 52.2 440 30 5/27 14.66 8.40 10.46 1 1
2 Avesh khan 14 14 52.3 372 22 3/13 16.90 7.08 14.31 0 0
3
Jasprit Bumrah
14 14 53.3 398 20 3/36 19.90 7.43 16.05 0 0
4
Mohammad Shami
14 14 52.4 395 19 3/21 20.78 7.50 16.63 0 0
5 Rashid Khan 14 14 56 375 18 3/36 20.83 6.69 18.66 0 0