Harmanpreet Kaur CWG 2022 Semifinal

INDW vs ENGW: कॉमनवेल्थ 2022 में फाइनल मुकाबले के टिकट अपने नाम करने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ रही है। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ शुरुआत के बवाजूद भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय फैंस इस कुल से संतुष्ट नहीं है, जिसके चलते हरमनप्रीत कौर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Harmanpreet Kaur ने 20 गेंदों में बनाए 20 रन

Image

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका स्मृति की रही जिन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। लेकिन स्मृति और शेफाली बैक टू बैक ओवर में आउट हो गई।

पारी को संभालने का सारा जिम्मा अब टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर आ गया। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है, कौर ने 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 20 ही रन बनाए। उनकी इस धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Harmanpreet Kaur की सोशल मीडिया पर हुई फजीहत