हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, बताया धोनी से मिलने के बाद किस बात पर हुई चर्चा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 27 जनवरी से तीन मैचो की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाना है। इसके लिए पूरी भारतीय टीम रांची पहुंच कर मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। इसी बीच भारत के कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अचानक से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को सरप्राइज देने के लिए आ पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत पूरी टीम इंडिया से खुलकर बातचीत की। इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया। जिसने अब सुर्खिया बटोर ली है।

Hardik Pandya ने धोनी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

5 कारण, पांड्या हैं रोहित से बेहतर कप्तान! | NavbharatGold

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। उन्होंने हाल ही में अपने बल्ले से भी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में धामाकेदार पारी खेल कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अपने जौहर दिखाए थे। उन्होंने हमेशा से अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को ही दिया। इसी बीच उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज धोनी के साथ अपने संबंधो को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक ने कहा कि,

“माही भाई यहां है हमें उनसे मिलने का मौका मिला। हम उनसे मिलने के लिए होटल से बाहर भी जा सकते हैं, नही तो बहुत दिनों से हम सिर्फ होटल से बाहर और अंदर आ रहे हैं। हम जब भी मिलते है तो क्रिकेट की बात नही करते हैं बल्कि निजी जिंदगी के बारे ज्यादा बाते होती है। मैंने महेंद्र सिंह धोनी ( माही भाई) से बहुत कुछ सीखा है।”

मैच से पहले खिलाड़ियो से मिलने आए धोनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे धोनी, देखें VIDEO

भारत और कीवी टीम के बीच 27 जनवरी से टी20 फॉर्मेट की जंग की शुरूआत होने वाली है। दोनो टीम इस मुकाबले का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। इसी बीच मेजमान टीम एकदिवसीय सीरीज की तरह ही टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी। लेकिन, इसी बीच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से टीम इंडिया से मिलने की ठानी और अपने शहर रांची के मैदान पर खिलाड़ियों से मिलने के लिए पहुंच गए।

सभी खिलाड़ी उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाते है और सभी काम छोड़ कर उनसे मिलने के लिए एक गोला बना लेते है। इस दौरान धोनी ने खिलाड़ियों से अपने अनुभव को साझा करते हुए जमकर मौज-मस्ती की। इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी वहीं मौजूद रहे। इसके बाद उनका एक वीडियो भी काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है।