IPL hardik pandya met ms dhoni before match expressed love
IPL hardik pandya met ms dhoni before match expressed love

आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी तक 5 मैचों में खास छाप छोड़ी है. उनकी मेजबानी के कायल बड़े से बड़े दिग्गज भी हो गए हैं. उन्होंने कप्तानी के साथ ही अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का भी शानदार मुजायरा पेश किया है. अभी तक 5 में से 4 मैचों में गुजरात टाइटन्स ने जीत दर्ज की है और इसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अहम भूमिका रही है. आज गुजरात का सामना दूसरे डबल हैडर में सीएसके की टीम से है. उससे पहले हार्दिक ने कैप्टन कूल से मुलाकात करते हुए एक स्पेशल ट्वीट किया है.

सीएसके खिलाफ उतरने से पहले हार्दिक ने किया खास पोस्ट

ms dhoni hardik pandya

दरअसल पिछले लंबे समय से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. लेकिन, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी. दिलचस्प बात तो यह है कि इस सीजन में अभी तक वो सिर्फ फ्रेंचाइजी के भरोसे पर ही खरे नहीं उतरे हैं बल्कि कप्तानी भी साबित की है.

2016 में एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है. क्योंकि वह चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. IPL के इतिहास में पहली बार हार्दिक किसी टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने किसी और टीम का नेतृत्व नहीं किया है.

मैच से पहले पांड्या ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

 Hardik Pandya Meet with MS Dhoni before match

गुजरात से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर ने लीग में अब तक अपने 5 मैचों में कप्तानी करियर की लाजवाब शुरूआत की है. मेजबानी से पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब हार्दिक ने एमएस धोनी की तारीफ में पीछे नहीं रहे हैं. रविवार को होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर उनके लिए एक खास मैच होगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले ही गुजरात के कप्तानी ने होटल के कमरे से धोनी के साथ एक शानदार तस्वीर साझा की है.

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीर साझा करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कैप्शन में लिखा, ‘माई मेन मैन.’ इस पोस्ट में उन्होंने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है. आईपीएल 2022 सीजन के आगाज से पहले उन्होंने कहा,

“वो प्‍यारा ऊंचा स्‍थान, जहां शांति के साथ धैर्य रहता है. मेहनत भाग्‍य की ओर ले जाती है. यह रेंज है, जो मेरे भाई धोनी ने बढ़ाया है और मैंने यह छिपाने की कोई कोशिश नहीं की कि मैं उनका अनुकरण करना चाहता हूं. यह ऐसी जगह है, जहां मेरे हीरो सचिन तेंदुलकर ने हक जमाया और उन्होंने मुझे बताया कि वह वहां कैसे पहुंचे.”