hardik pandya not to fit
hardik pandya not to fit

Hardik Pandya: आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक बार फिर फिटनेस की समस्या से जूझते हुए देखा गया. खासकर मैच खत्म होने से पहले ही वो डगआउट में लौट गए. उन्हें कई बार मैच के दौरान तकलीफ में देखा गया. हालांकि इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने ओवरऑल शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन से मैच अपने नाम दर्ज कर लिया है. लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस अभी भी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

क्या पांड्या पूरी तरह से नहीं हैं फिट

 Hardik Pandya fitness Updates

दरअसल राजस्थान और गुजरात के बीच संपन्न हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. 193 रन का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम का बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया. इस सीजन में ये पिंक आर्मी की दूसरी बड़ी हार है तो वहीं गुजरात टाइटन्स ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. अभी तक आईपीएल 2022 में इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 1 मैच गंवाया है.

हालांकि जीत के साथ टाइटन्स के लिए एक बुरी खबर भी सुनने को मिल रही है. कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. लेकिन, उनकी फिटनेस ने लोगों के बीच शंका पैदा कर दी है. चौतरफा सिर्फ उनकी फिजिकल समस्या को लेकर बाते हो रही हैं. राजस्थान की पारी के दौरान 18वें ओवर में उन्हें अपनी फिटनेस से जूझते हुए देखा गया. इसके बाद हार्दिक मैदान छोड़कर डगआउट में पहुंच गए.

आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को मैदान छोड़ते देख फिटनेस पर उठे सवाल

 Hardik Pandya

पिछले साल खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहे पांड्या ने आईपीएल 2022 के मौजूदा सीजन में खुद को प्रूफ कर दिया है कि वो क्यों ऑलराउंडर कहे जाते हैं. उन्होंने आज के मैच में तो सिर्फ कप्तानी पारी ही नहीं खेली बल्कि अपनी गेंदबाजी, फिल्डिंग से भी हर किसी का ध्यान खींच लिया. इसके साथ ही उनकी रणनीतियां भी लाजवाब रही, जिसे पढ़ पाने में विरोधी टीम के पसीने छूट गए.

हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की सोच को देखकर ऐसा लगा कि आज वो गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे. लेकिन, जब गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की पिटाई हुई तो उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और गेंदबाजी करने के लिए आए. लेकिन, आखिर में जब उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ और दिक्कतें हुईं तो वापस डगआउट में चले गए. उन्हें मैदान छोड़कर जाते देख अब कई तरह के सवाल मन में उठ रहे हैं. लेकिन, उम्मीद है कि उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी.