REPORTS: इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही चैंपियन मुंबई इंडियन्स, एक नाम बेहद ही चौकाने वाला

आईपीएल के 2018 में होने वाले 11वें सत्र के लिए बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी टीम में पांच खिलाड़ियों को ही बनाए रखने की अनुमति दी है.

अब कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम अपनी टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी को ही रिटेन कर सकती है. 

मुंबई की टीम रोहित और पंड्या ब्रदर्स को कर रही है अपनी टीम में रिटेन 

REPORTS: इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही चैंपियन मुंबई इंडियन्स, एक नाम बेहद ही चौकाने वाला

इसी बीच मुंबई इंडियन के करीबी सूत्रों से बहुत बड़ी खबर आ रही है और यह बड़ी खबर ये है, कि मुंबई इंडियन के खेमें ने वो तीन नाम तय कर लिए है जिसे वह आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में रिटेन कर रही है.

अगर एनडीटीवी की एक रिपोर्ट की माने तो मुंबई इंडियन आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा व पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक पंड्या व कृणाल पंड्या) को अपनी टीम में रिटेन करने वाली है.

इस वजह से बुमराह की जगह कर रही कृणाल पंड्या को रिटेन 

REPORTS: इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही चैंपियन मुंबई इंडियन्स, एक नाम बेहद ही चौकाने वाला

दरअसल मुंबई इंडियन की टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह कृणाल पंड्या को इसलिए अपनी टीम में रिटेन कर रही है, क्योंकि  कुणाल पंड्या ने अभी भारतीय टीम से नहीं खेला है जिसके चलते उन्हें अगर मुंबई इंडियन रिटेन करती है तो मुंबई इंडियन को सिर्फ तीन करोड़ रूपये ही खर्च करने होंगे.

वही अगर मुंबई की टीम जसप्रीत बुमराह अपनी टीम में रिटेन करती है तो उसे 7 करोड़ रूपये  मोटी रकम चुकानी होगी, इसलिए मुंबई इंडियन की टीम बुमराह व पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों को RTM कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदना चाहती है.

बीसीसीआई के अधिकारी ने की पुष्टि 

REPORTS: इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही चैंपियन मुंबई इंडियन्स, एक नाम बेहद ही चौकाने वाला

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “कप्तान रोहित शर्मा रिटेन करने के लिए एक निश्चित तौर सबसे पहली पसंद है वह मुंबई टीम के तीन आईपीएल खिताब में शामिल है. हार्डिक पंड्या भी बड़े मैच विजेताओं में से एक है और दिलचस्प तीसरे स्थान पर बने रहने के लिए कृणाल पंड्या होंगे.

“कृणाल को आजतक भारतीय टीम की कैप नहीं मिली है जिसके चलते उन्हें लेने के लिए 7 करोड़ रुपये की जगह केवल 3 करोड़ रुपये ही खर्च करने होंगे. इसके अलावा वह शानदार खिलाड़ी भी है और पिछले साल क्रुनल अपना असाधारण प्रदर्शन भी दिखा चुके है. वह किरोन पोलार्ड और जसप्रित बूमरा को ‘राइट टू मैच’ कार्ड के साथ वापस खरीदने की कोशिश करेंगे.”

अधिकारी ने बाकि टीमों की रणनीति का भी किया बड़ा खुलासा 

REPORTS: इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही चैंपियन मुंबई इंडियन्स, एक नाम बेहद ही चौकाने वाला

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने सभी टीमों की रणनीतियों का खुलासा करते हुए बताया, कि राजस्थान की टीम सिर्फ स्टीवन स्मिथ को रिटेन करना चाह रही है.

वही चेन्नई की टीम एम एस धोनी, सुरेश रैना व रविन्द्र जडेजा को अपनी टीम में रिटेन करना चाह रही है. वही दिल्ली की टीम युवा श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत को अपनी टीम में रिटेन करना चाह रही है, तो हैदराबाद की टीम दीपक हुड्डा और डेविड वार्नर को अपनी टीम में रिटेन करना चाहती है.

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने फ्रेंचाइजीयों के खिलाड़ियों को रिटेन करने की पॉलिसी को बताते हुए कहा, कि अगर आप दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को रिटेन करते है तो आपकों 21 करोड़ रूपये देने होंगे जिसमे से पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़ व दुसरे खिलाड़ी को 8.5 करोड़ रूपये मिलेंगे.

वही अगर आप तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को रिटेन करते है तो आपकों 33 करोड़ रूपये देने होंगे जिसमे से पहले खिलाड़ी को 15 दुसरे को 11 व तीसरे को 7 करोड़ देने होंगे, लेकिन अगर यह खिलाड़ी बिना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलें वाले होंगे तो सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए 3 करोड़ रूपये ही देने होंगे.”

Tagged:

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...