टीम इंडिया के स्टार गेदंबाज हरभजन सिंह जो भले ही उम्र में 35 का आकड़ा पार कर चुकी है लेकिन वह आज भी मैदान में अपना जलवा बिखेरते हैं. आईपीएल सीजन-11 में भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आये थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
तो वहीं अब हरबजन सिंह ने एक टॉक शो में अपने साथी खिलाड़ियों की पोल खोली है जिसको सुनकर आप अपने चहेते स्टार खिलाड़ी के अधिक फैन बन जायेंगे.
इसमें सुरेश रैना और विराट कोहली को लकर खास बात साझा की है जिसको सुनकर आप चौंक पड़ेंगे.
हरभजन सिंह टीम इंडिया के कप्तान और बेहतरीन गेंदबाज हाल ही में एक टॉक शो में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर बेहद दिलचस्प बाते साझा की हैं. भज्जी ने सुरेश रैना और विराट कोहली को लेकर काफी मजेदार बात साझा की और उनके टॉप सीक्रेट्स को रिवील किया. दरअसल भज्जी विद पोल खोल नाम के एक शो में हरबजन ने सोशल अपने साथी खिलाड़ियों को लेकर एक मजेदार सवाल किया की “कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा वाइफ डरता है.”
इस सवाल के जवाब में भज्जी कहते हैं कि, इस मामले में तो सभी खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही जब भज्जी से पूछा गया “कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा फोन पर टाइम स्पेंड करता है.” तो इसके जवाब में हरभजन सिंह कहते हैं कि, “सुरेश रैना टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा अपना टाइम फोन में बिताते हैं.”
तो वहीं जब भज्जी से पूछा गया कि, कौन सा खिलाड़ी है जो नेक दिल है. इस सवाल के जवाब में हरभजन सिंह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि, सबसे बड़ा और नेक दिल तो मेरा ही है. यह वीडियो पॉप डायरीज नाम के एक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो…