Harbhajan Singh to retire from cricket, take up coaching role with an IPL team
Harbhajan Singh to retire from cricket, take up coaching role with an IPL team

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साथ ही उनके रिटायरमेंट पर भी एक अपडेट आई है. काफी लंबे वक्त से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. यहां तक कि बीते चुछ सीजन से उन्हें आईपीएल में भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, सिर्फ 3 मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था. इस तरह की भी खबर आ रही है कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब एक नई जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं.

जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं भज्जी

Harbhajan Singh retirement

दरअसल माना जा रहा है कि अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में भज्जी एक बड़ी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएंगे. 14वें सीजन के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उन्हें कुछ मैच में खेलने का मौका मिला था.

लेकिन यूएई लेग में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन मे शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, संभावना है कि अगले हफ्ते क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे और इसके बाद कुछ फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ने की पेशकश में से किसी एक को प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते हैं.

आईपीएल टीम के स्टाफ सदस्य के तौर पर काम करना चाहते हैं भज्जी

Harbhajan Singh IPL

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम छिपाने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा,

‘यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है. लेकिन, वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है वह उसके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है. वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा.’

बात करें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की तो हमेशा से ही उनकी कोशिश रही है कि नए युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को तराशे और एक दशक तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहने के दौरान उन्होंने ये भूमिका भी निभाई थी. बीते साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान उन्होंने वरूण चक्रवर्ती के लिए मार्गदर्शन के तौर पर खास भूमिका निभाई थी. इसके अलावा पिछले सीजन में सुर्खियों में आए वेंकटेश अय्यर ने भी बड़ा खुलासा किया था.

कुछ फ्रेंचाइजियों ने दिखाई है दिलचस्पी

Harbhajan Singh

उन्होंने बताया था कि नेट सत्र के बाद भज्जी ने उनसे कहा था कि वो लीग में सफल साबित होंगे. इतना ही नहीं टीम ने पिछले सीजन में केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन को भी टीम में शामिल करने की सलाह उनसे ली थी. सूत्र ने इस बारे में बताया कि,

‘हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सत्र खत्म होने के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहते हैं. एक फ्रेंचाइजी के साथ उसने बातचीत की है जिसने काफी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन, करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में बात करना पसंद करेगा.’

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score