Harbhajan Singh Bold Statement on R Ashwin

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला जाना है. इस सीरीज से पहले कंगारूओं के खेमें भारतीय स्पिनर गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन का खौफ देखने को मिल रहा है. वह उस खिलाड़ी की फिरकी से बचने के अश्विन के हमशक्ल महीश पिथिया (Maheesh Pithiya) की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है. जिनका बॉलिंग एक्शन अश्विन से मेल खाता है. लेकिन इस पूरे मामले पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अश्विन का नहीं बल्कि इस बात का डर सता रहा है

Harbhajan Singh ने ऑस्ट्रेलिया को इस बात का है डर

harbhajan singh

भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ढेड़ी घिर है. क्योंकि वह भारत में साल 2004 में टेस्ट सीरीजी जीतने में सफल रही थी. उसके बाद से वह सीरीज जीतने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन वह इस सीरीज में भारत को घर में हराने के लिए पुरजोर कोशिश कर सकती है. लेकिन नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले कंगारूओं को भारतीय स्पिनर गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन डर सता रहा है.

लेकिन हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका माना है ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में पिच के बारे में चल रहा है. जहां उन्हें स्पिन ट्रेक पर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है. भज्जी ने पिच का फोटो शेयर करते हुए बताया की ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिमाग में क्या चल रहा होगा. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में फिलहाल यही चल रहा है.”  सीरीज शुरू होने से पहले पिच और स्पिन गेंदबाजों को लेकर काफी चर्चा चल रही है.

वसीम जाफर ने बी ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से लिए मजे

Wasim Jaffer

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने मजेदार ट्वीट और मीम्स के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अश्विन के हमशक्ल Maheesh Pithiya अपनी गेंदबाजी पर कंगारू बल्लेबाजों को अभ्यास करवाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर वसीम जाफर ने मजे लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,

‘पहला टेस्ट में पांच दिन बचे हैं. अभी से अश्विन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिमाग में घुस चुका है.’

यह भी पढ़े: भारत की जीत हुई पक्की, राहुल द्रविड़ ने रचा चक्रव्यूह, बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में इस दांव से करेंगे ऑस्ट्रेलिया को पस्त

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...