GTvsSRH: IPL 2022

GT vs SRH: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का 41वां मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसकी मेज़बानी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम करेगा. आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात का प्रदर्शन अपने पहले ही सीज़न में काफी ज़बरदस्त रहा है. वहीं सनराइज़र्स ने भी खराब शुरुआत करने के बाद लगातार 5 मुकाबले जीत कर सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच में एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइये जानते हैं कि इस मुकाबले (GT vs SRH) में दोनों टीमों का ओपनिंग पेयर काया होने वाला है.

                         GT vs SRH: Opening pair

अभिषेक शर्मा-केन विलियमसन

Abhishek Sharma-Kane Williamson

सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में अपनी पारी का आगाज़ एक नए ओपनिंग पेयर से किया है. इस ओपनिंग पेयर को साथ में बल्लेबाज़ी कर हर कोई हैरान था. जी हां! हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की जो लगातार इस सीज़न एसआरएच के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. शुरुआत में जब यह दोनों बल्लेबाज़ एक साथ पारी का आगाज़ करने उतरे तो यह बखूबी फ्लॉप हुए. शुरुआती दो मुकाबलों में ना तो अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और ना ही महान बल्लेबाज़ केन विलियमसन कुछ कर पाए.

लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 50 रन से ज़्यादा की साझेदारी भी की. बस उसी मुकाबले से दोनों एक अच्छी लय मिली जिसके बाद दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हैदराबाद को एक के बाद एक सॉलिड स्टार्ट दी. इन दोनों बल्लेबाज़ों की सलामी जोड़ी एसआरएच को काफी रास आ रही है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ (GTvsSRH) भी इन दोनों बल्लेबाज़ों का पारी का आगाज़ करना तय है.

रिद्धिमान साहा-शुभमन गिल

Wriddhiman Saha-Shubhman Gill

गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी इस सीज़न टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी रही है. टाइटंस का ओपनिंग पेयर इस सीज़न लगातार फ्लॉप हुआ है. टीम ने शुरुआती मुकाबलों में शुभमन गिल और मैथ्यू वेड से पारी का आगाज़ करवायाा. जोकि बिलकुल भी असरदार साबित नहीं हुआ. वेड ने एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेली और दर्शकों सहित टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया. हालांकि शुभमन गिल ने फिर भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया और टीम के लिए कुछ मैचों में महत्वपूर्ण पारी भी खेली.

ऐसे में टीम ने पिछले 2 मुकाबलों से मैथ्यू वेड की जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया, और शुभमान के साथ उनको पारी का आगाज़ करवाया. लेकिन पिछले 2 मुकाबलों से यह पेयर भी रन बनाने में या पाटनर्शिप लगाने में बखूबी नाकाम रहा. बता दें कि गुजरात के पास बार-बार ओपनिंग पेयर बदलने के लिए इतने विकल्प मौजूद नहीं है, जिसके चलते टीम शुभमन गिल और वृद्धिमान साहा को ही बैक करना चाहेगी और हैदराबाद के खिलाफ (GTvSSRH) उन्हीं के साथ पारी का आगाज़ करना चाहेगी.